WATCH: ये है पाकिस्तान का असली चेहरा? LeT आतंकी के पिता ने उगला जहर, हाफिज अब्दुल रऊफ सुनता रहा, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12757021

WATCH: ये है पाकिस्तान का असली चेहरा? LeT आतंकी के पिता ने उगला जहर, हाफिज अब्दुल रऊफ सुनता रहा, देखें वीडियो

Pakistan Terrorist News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में LeT के मारे गए आतंकी के पिता ने शहादत पर गर्व जताया और कहा कि वह अपने बेटों को भी कुर्बान कर देता. इस दौरान हाफिज अब्दुल रऊफ भी मौजूद था. पिता की बात खत्म होते ही, भीड़ ने "अल जिहाद" के नारे लगाए. 

 

WATCH: ये है पाकिस्तान का असली चेहरा? LeT आतंकी के पिता ने उगला जहर, हाफिज अब्दुल रऊफ सुनता रहा, देखें वीडियो

LeT Viral Video:इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मारे गए एक आतंकी का पिता अपने बेटे की मौत को लेकर भड़काऊ बातें करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आतंकी के पिता ने न सिर्फ अपनी कट्टरपंथी विचारधारा को खुलकर जाहिर किया, बल्कि पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली मानसिकता को भी उजागर किया. खास बात यह है कि इस वीडियो में हाफिज अब्दुर रऊफ भी मौजूद हैं, जिसे पहले पाकिस्तान सेना ने एक आम पारिवारिक व्यक्ति बताया था.

 

LeT आतंकी के पिता के बयान पर हाफिज अब्दुल रऊफ के सामने लगे नारे

वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी का पिता अपने बेटे की शहादत पर बोलते हुए कहा कि मेरे दो बेटे मारे गए और मुझे इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर मेरे पास पांच बेटे होते, तो उन्हें भी बलिदान कर देता. उसके बाद यह आतंकी ग्रुप , जिसमें हाफिज अब्दुर रऊफ भी शामिल है जोर-शोर से नारा-ए-तकबीर और अल्लाहू अकबर के नारे लगाने लगता है. इसके बाद वह लोग शि उल्लाह, सही उल्लाह अल जिहाद, अल जिहाद" के नारे भी लगाते है.

इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान की आतंकी संगठनों के प्रति सहानुभूति और कट्टरपंथी मानसिकता साफ तौर पर सामने आया है. हाफिज अब्दुर रऊफ अपने आपने आप को खुद लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ आतंकी बताता है, इस वीडियो में इन विचारों को सुन रहा है और उसमें शामिल है, जिससे यह सिद्ध होता है कि वह इस आतंकी समूह को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.

 

भीड़ ने लगाए जिहादी नारे!

यह वीडियो एक बार फिर पाकिस्तान के असली चेहरे को उजागर करता है, जहां आतंकवाद और कट्टरपंथी विचारधारा को खुले तौर पर प्रोत्साहित किया जाता है. वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @TahaSSiddiqui नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "भारतीय हमलों में मुरिदके में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी के पिता को अन्य LeT के सदस्यों द्वारा घेर लिया गया है, जिनमें हाफिज अब्दुल रऊफ भी शामिल है, जिन्हें @OfficialDGISPR ने कल “सिर्फ एक स्थानीय मौलवी” बताया था." जिसे अब तक 9 लाख 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, कई लोग वीडिोय देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;