Jugaad Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार आदमी दो बच्चों को मुर्गी की जाली में बंद कर सवारी करवा रहा है. यह वीडियो तेलंगाना के नागोले स्थित बंडलगुड़ा क्षेत्र का है. सोशल मीडिया पर वीडियो के बाद प्रतिक्रियाएं आईं, कुछ ने इसे मजेदार तो कुछ ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
Trending Photos
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार आदमी दो छोटे बच्चों को मुर्गी की जाली में बंद करके सवारी पर ले जाता दिख रहा है. यह वीडियो पहली बार एक तेलुगु रैपर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, देखते ही देखते यह इंटरनेट पर सनसनी बन गया. इस वीडियो में बाइक पर एक आदमी दो बच्चों को एक मुर्गी की जाली (पोल्ट्री कैरियर) के अंदर बैठा कर सड़क पर बाइक चला रहा है. यह देख कर लोगों का ध्यान खिंच गया और हंसी भी रोक नहीं पाए.
मुर्गी की तरह जाली में बंद कर दिए बच्चे
यह घटना तेलंगाना के नागोले स्थित बंडलगुड़ा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां रैपर ने यह वीडियो अपने घर के पास शूट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार दोनों बच्चों को जाली में बंद करके आराम से बाइक चला रहा है, जैसे वे कोई सामान हो. यह दृश्य ऐसा था कि कुछ लोग हंसी नहीं रोक पा रहे थे तो कुछ इसे खतरनाक और बच्चों के लिए जोखिम भरा मान रहे थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया. कुछ लोग इसे बेहद मजेदार मान रहे थे. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “इनोवेशन लेवल: तेलुगु डैड.” और दूसरे ने लिखा, “सिर्फ इंडिया में ही ऐसा जुगाड़ देखा जा सकता है.” एक और यूज़र ने मजाक करते हुए कहा, "अब तो ये मोबाइल क्रेच सर्विस बन गई है." हालांकि, कुछ लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए. एक यूज़र ने गंभीरता से लिखा, "यह मजेदार लग सकता है, लेकिन बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक हो सकता है." दूसरे ने सवाल उठाया, "अगर कुछ गलत हो गया, तो जिम्मेदारी कौन लेगा?" वहीं कुछ यूज़र्स ने बच्चों की शांति पर ध्यान दिलाया और कहा, "बच्चे तो स्कूल की वैन से भी ज्यादा आराम से बैठें हैं." किसी ने तो यह भी कहा, "इस जाली में तो बसों से भी ज्यादा वेंटिलेशन है. "