सोफे पर बैठने से पहले जरूर देख लें तकिया! छिपा हो सकता है King Cobra, रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Advertisement
trendingNow12782912

सोफे पर बैठने से पहले जरूर देख लें तकिया! छिपा हो सकता है King Cobra, रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

King Cobra Ka Video: जब किसी ने सोफे पर रखे तकिए के अंदर झांका, तो उसमें एक बड़ा किंग कोबरा सांप छिपा हुआ मिला. इसके बाद जब एक सांप पकड़ने वाला व्यक्ति डंडे की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है, तो सांप अचानक फन फैलाकर हमला करता है.

 

सोफे पर बैठने से पहले जरूर देख लें तकिया! छिपा हो सकता है King Cobra, रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

King Cobra In Pillow: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के मन में एक नई तरह का डर बैठा दिया है. इस वीडियो में एक किंग कोबरा सांप को तकिए के अंदर छिपा हुआ देखा जा सकता है और एक महिला उसे डंडे की मदद से बाहर निकालने की कोशिश करती है. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर सांप तकिए के अंदर कैसे घुस गया? और इतना खतरनाक सांप घर के अंदर बिना किसी की नजर में आए कैसे पहुंच गया?

तकिए के अंदर कैसे जा घुसा किंग कोबरा

वीडियो में दिखाया गया है कि जब किसी ने सोफे पर रखे तकिए के अंदर झांका, तो उसमें एक बड़ा किंग कोबरा सांप छिपा हुआ मिला. इसके बाद जब एक सांप पकड़ने वाला व्यक्ति डंडे की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है, तो सांप अचानक फन फैलाकर हमला करता है. वह कई बार हमले की कोशिश करता है लेकिन सांप पकड़ने वाला व्यक्ति हर बार बच जाता है और अंत में वह उसे काबू में कर लेता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@reenagarg_hr06_)

 

यह भयावह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र '@reenagarg_hr06_' द्वारा शेयर किया गया है और अब तक इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो में सांप की फुफकार और अचानक हमला करने की कोशिशें देखकर लोग डर से सिहर उठे. घर के लोग भी इस पूरी घटना के दौरान डरे और सहमे नजर आते हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा, "यह मेरा सबसे बड़ा डर है. मैं तो ऐसे घर से तुरंत भाग जाता." दूसरे ने कहा, "अब एक नया डर खुल गया है." तीसरे यूज़र ने मजाक में लिखा, "भाई मुझे ऐसे क्यों देख रहा है जैसे गलती मेरी हो?" एक और यूज़र ने लिखा, "इस वीडियो से एक बात साबित हो गई – कैमरा मैन कभी नहीं मरता."

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

लगभग लुप्तप्राय भूरे बाल और नीली आंखों के कॉम्बिनेशन वाले ठेठ डिजिटल पत्रकार हैं. जी न्यूज को बचपन से देखते थे. फिर छह-सात जगहों पर काम करने के बाद जी न्यूज पहुंच गए. कुल जमा 13 साल की उमर है पत्रक...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;