भारत में ये शहर है सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला, नहीं है दिल्ली-मुंबई का नाम; जान लें टॉप-5 लिस्ट
Advertisement
trendingNow12725145

भारत में ये शहर है सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला, नहीं है दिल्ली-मुंबई का नाम; जान लें टॉप-5 लिस्ट

Most traffic city in india: भारत में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में दिल्ली और मुंबई का नाम नहीं है. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर कोलकाता है, इसके बाद बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद ऐसे शहर हैं जहां ट्रैफिक की समस्या सबसे ज्यादा है. इन शहरों में बढ़ते वाहनों और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.

भारत में ये शहर है सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला, नहीं है दिल्ली-मुंबई का नाम; जान लें टॉप-5 लिस्ट

Most congested cities in India 2024: टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर कोलकाता है, जो दिल्ली और मुंबई को पीछे दिया है.रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, और चेन्नई जैसे शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या बेहद गंभीर है. इन शहरों में यातायात की बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित सड़क नेटवर्क की वजह से लोगों को लंबा समय ट्रैफिक में फंसे रहने की स्थिति का सामना करना पड़ता है. दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली और मुंबई इस सूची में टॉप-5 में शामिल नहीं हैं..

fallback

 

दूसरे नंबर पर बेंगलुरु है

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता में ट्रैफिक की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. यहां लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. जबकि, दूसरे नंबर पर बेंगलुरु है, जिसे देश का आईटी हब कहा जाता है. यहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 34 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है. तीसरे नंबर पर पुणे का नाम आता है, जो महाराष्ट्र का एक प्रमुख शहर है. पुणे भी तेजी से बढ़ते ट्रैफिक का सामना कर रहा है, खासकर ऑफिस टाइम में यहां सड़कें पूरी तरह से भर जाती हैं.

fallback

हैदराबाद चौथे स्थान पर

हैदराबाद चौथे स्थान पर है. यह शहर लगातार टेक इंडस्ट्री और रियल एस्टेट की वजह से फैल रहा है, लेकिन सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर उसी हिसाब से नहीं बढ़ पाए हैं.
इस वजह से जाम एक आम समस्या बन चुकी है. पांचवें नंबर पर चेन्नई है. चेन्नई की सड़कों पर भी हर दिन लाखों गाड़ियां चलती हैं और यहां भी ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा है.

ट्रैफिक इंडेक्स रिपोर्ट क्या कहती है?

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 दुनिया भर के शहरों में ट्रैफिक की स्थिति को मापता है. रिपोर्ट यह बताती है कि किस शहर में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगता है.
इसके अलावा यह भी बताया गया कि किस वक्त ट्रैफिक सबसे ज्यादा होता है और आम लोग कितना समय जाम में बर्बाद करते हैं.

दिल्ली और मुंबई क्यों नहीं हैं टॉप-5 में?

दिल्ली और मुंबई में भी ट्रैफिक की समस्या है, लेकिन अब यहां कई फ्लाईओवर, मेट्रो रूट्स और सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनने के बाद स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है. इसलिए ये शहर टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि ये छठे और दसवें नंबर पर मौजूद हैं, यानी ट्रैफिक तो यहां भी है, लेकिन कुछ और शहरों की स्थिति उससे भी खराब है.

 

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

जब से यह रिपोर्ट सामने आई है, खासकर बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई इसे "सब्र की परीक्षा" कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि "वर्क फ्रॉम होम ही इसका एकमात्र हल है." एक यूजर ने लिखा, "ये दिल को हिलाने वाला ट्रैफिक है."

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;