OYO CEO Ritesh Agarwal Viral Video: OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने बताया कि उनके बैग में तीन फोन, चार पासपोर्ट, पुराना iPhone, MacBook, फ्लॉस और प्रोटीन वॉटर रहता है. बैग उनकी पत्नी ने गिफ्ट किया है, जो कि दिखने में साधारण है लेकिन बहुत काम की चीजें हैं. उनका अंदाज़ मज़ेदार और सादगीभरा है.
Trending Photos
Ritesh Agarwal Viral Video: OYO होटल्स के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल ने हाल ही में एक वीडियो में अपने बैग के अंदर की चीज़ें लोगों को दिखाई. ये वीडियो उन्होंने Shark Tank India के शूट के दौरान फुर्सत के पलों में शूट किया. इसमें उन्होंने अपने बैग के अंदर रखी चीजों का एक-एक करके खुलासा किया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर क्यों कर रहे हैं ऐसा.
OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने खोले बैग के राज
रितेश बताते हैं कि यह बैग उन्हें उनकी पत्नी ने गिफ्ट किया है. उन्होंने मज़ाक में कहा कि उनके बैग में रखी चीजें न तो "एस्थेटिक" हैं और न ही "ऐस्पिरेशनल", लेकिन बहुत "प्रैक्टिकल" हैं. और कुछ हद तक "मजाकिया" भी है,
सबसे पहले उन्होंने बताया कि उनके पास तीन मोबाइल फोन हैं. एक फोन उनके रोज़मर्रा के काम के लिए है – जैसे कॉल्स, मीटिंग्स वगैरह. दूसरा फोन अमेरिका का नंबर लिए हुए है, जिससे वो वहां के होटल ओनर्स और ग्राहकों से जुड़ते हैं और तीसरा फोन एक पुराना iPhone 7 या 8 मॉडल है. यह फोन उन्होंने सालों से रखा हुआ है, क्योंकि इसमें उनके पुराने जरूरी डेटा हैं. वे कहते हैं कि उन्हें अभी तक वक्त ही नहीं मिला कि वो उस डेटा को नए फोन में ट्रांसफर कर पाएं, इसलिए आज भी उसे साथ लेकर चलते हैं.
इसके बाद उन्होंने अपने बैग में से चार पासपोर्ट दिखाए. चौंकिए मत – चारों पासपोर्ट एक ही व्यक्ति के हैं. चूंकि वह बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और हर पासपोर्ट में पेज लिमिट होती है, इसलिए हर बार नया पासपोर्ट बनता गया और वो सभी अब भी साथ रखते हैं.
पुराना iPhone और चार-चार पासपोर्ट क्यों रखते हैं साथ?
इसके अलावा रितेश के बैग में एक MacBook लैपटॉप है जो उनके कामकाज का जरूरी हिस्सा है. वह फ्लॉस भी साथ रखते हैं ताकि दांतों की सफाई में कोई कमी न रहे। सबसे खास चीज़ जो उनके बैग में है वो है प्रोटीन वॉटर, चूंकि रितेश शाकाहारी हैं, इसलिए उन्हें प्रोटीन की जरूरत पूरी करने के लिए ये पानी पीना पड़ता है. इस बैग रिवील वीडियो में उनका अंदाज़ काफी मज़ेदार है और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा:
"Bag reveal, but make it mildly existential... Somewhere between practical and borderline ridiculous.