Ajagar ka Video: जिंदा अजगर को बोटी बोटी काटा, फिर कच्चा चबा गए लोग, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow12779941

Ajagar ka Video: जिंदा अजगर को बोटी बोटी काटा, फिर कच्चा चबा गए लोग, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Ajagar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पापुआ न्यू गिनी की एक जनजाति के लोग जंगल में अजगर को मारकर उसका कच्चा मांस खाते दिख रहे हैं. वीडियो को करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे देखकर हैरान और परेशान हैं.

Ajagar ka Video: जिंदा अजगर को बोटी बोटी काटा, फिर कच्चा चबा गए लोग, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Trending Video: अजगर एक ऐसा जानवर है जो आमतौर पर जंगल में शांति से रहना पसंद करता है और जब ये भूखा होता है तो अपने कई गुना बड़े जानवर को आसानी से अपना निवाला बना लेता है. गाय, बकरी यहां तक की भैंस को भी अगर बड़ी आसानी से निगल सकता है. इसके अलावा आदमखोर अजगर तो इंसानों तक को नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अगर आपको ऐसा वीडियो दिखा दिया जाए जिसमें इंसान अजगर को खा रहा हो और वो भी कच्चा तो आप क्या करेंगे. जी हां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जहां लोग अजगर को काटकर कच्चा ही खाए जा रहे हैं.

अजगर को कच्चा चबा गए लोग

इस वायरल वीडियो में कुछ आदिवासी लोग जंगल में एक विशाल अजगर को देखते ही उसे मार देते हैं और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर कच्चा ही खाने लगते हैं. यह वीडियो खुद एक आदिवासी महिला ने बनाया और शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह घटना पापुआ न्यू गिनी की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अजगर का शिकार करने के बाद लोगों ने उसका मांस आपस में बांटा और कच्चा ही खाने का लुत्फ उठाया.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sinceetthy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "कम से कम इसे उबालकर या पकाकर ही खा लेते." दूसरे ने हैरानी जताते हुए पूछा, "ये कौन सी जनजाति है, जिनके पास स्मार्टफोन तो है, लेकिन खाने में आज भी कच्चा सांप पसंद है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये लोग राक्षस से कम नहीं लगते." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हे भगवान."

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;