Trending Photos
RCB In IPL Final: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. मैच तो मैदान पर चल रहा था, लेकिन स्टेडियम की भीड़ में एक महिला दर्शक ने अपने अनोखे पोस्टर से सोशल मीडिया और क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया या यूं कहें कि चौंका दिया. लखनऊ स्टेडियम में भीड़ से भरे स्टैंड में खड़ी एक महिला ने एक बड़ा और बोल्ड पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिस पर लिखा था: "RCB अगर फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी."
अब बताओ इसमें इसके पति की क्या गलती है ? pic.twitter.com/68Z5vrkctX
— Geeta Patel (@geetappoo) May 29, 2025
यह पोस्टर उसने पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरे की ओर ऊंचा पकड़ा हुआ था. महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी और उसके फोन को कमर पर टिकाया हुआ था, जिससे साफ था कि वह चाहती थी कि लोग उसकी बात नोटिस करें. इस पोस्टर पर उसका इंस्टाग्राम आईडी भी लिखा था, जिससे बहुत से लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि यह एक सोची-समझी "वायरल स्टंट" थी, ताकि वह सोशल मीडिया पर फेमस हो सके. वहां मौजूद दर्शकों ने उसके साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाए जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गए.
वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों को यह मजाकिया लगा और उन्होंने इसे हंसी में लिया, जबकि बहुतों ने इसे एक गंभीर विषय से खिलवाड़ बताया. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाया, “पति की क्या गलती है?” लोगों को यह बात ठीक नहीं लगी कि किसी क्रिकेट मैच के नतीजे के आधार पर शादी जैसे रिश्ते को तोड़ने की बात की जा रही है. हालांकि कुछ लोग इसे मजाक के रूप में देख रहे हैं, लेकिन यह घटना दिखाती है कि कैसे सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.