बोनस के बहाने ठगी! CEO बनकर कर्मचारी को जाल में फंसाने की कोशिश, फिर किया...
Advertisement
trendingNow12710455

बोनस के बहाने ठगी! CEO बनकर कर्मचारी को जाल में फंसाने की कोशिश, फिर किया...

Viral News: एक महिला कर्मचारी से फर्जी CEO बनकर ठगी की कोशिश की गई. ठग ने बोनस वाउचर देने के बहाने Amazon गिफ्ट कार्ड खरीदने को कहा. महिला को शक हुआ और उसने ईमेल रिपोर्ट कर दिया. 

बोनस के बहाने ठगी! CEO बनकर कर्मचारी को जाल में फंसाने की कोशिश, फिर किया...

Trending News: एक महिला कर्मचारी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक हैरान कर देने वाली घटना शेयर की, जिसमें एक ठग ने खुद को उसकी कंपनी का CEO बताकर उससे ठगी करने की कोशिश की.

महिला ने बताया कि उसे अपने पर्सनल ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया, जिसमें भेजने वाले ने खुद को उनकी कंपनी का CEO बताया. शुरुआत में उसे लगा कि यह वाकई CEO का मेल है क्योंकि उस ईमेल में लिखा था कि वह कर्मचारियों को सरप्राइज बोनस वाउचर देना चाहते हैं और इसके लिए महिला की मदद चाहिए. ईमेल में लिखा गया था, "मैं कुछ मेहनती कर्मचारियों को गिफ्ट वाउचर देना चाहता हूं, यह सरप्राइज है इसलिए अभी किसी को न बताएं. क्या आप मेरी मदद कर सकती हैं? इस काम के लिए आपको इनाम भी मिलेगा.

फर्जी CEO बनकर कर्मचारी से ठगी की कोशिश

महिला को बात थोड़ी अजीब लगी तो उसने पूछा कि क्या इस बारे में वह मीटिंग के बाद ऑफिस में आकर बात कर सकती है. लेकिन फर्जी CEO ने इसे बेहद जरूरी बताया और कहा कि अभी ही काम करना होगा. उसने महिला से कहा कि वह Amazon Pay ऐप डाउनलोड करे, रजिस्टर करे और फिर Apple Store के गिफ्ट वाउचर सर्च करे. इसके बाद ठग ने कहा, "₹10,000 के तीन वाउचर खरीदें और उनके कोड्स मुझे यहीं भेज दें, मैं आपको पैसे आज ही वापस कर दूंगा. यह काम 3-5 मिनट में कर दें."

महिला कर्मचारी ने यूं बचाई जान

 

 महिला को शक हुआ, क्योंकि CEO कभी भी इस तरह पर्सनल ईमेल से कोई जरूरी काम नहीं कहते.उसने ठग से पूछा कि क्या वह ऑफिस आ जाए, तो ठग ने मना किया और बार-बार जल्दी से वाउचर खरीदने का दबाव बनाने लगा. महिला को समझ आ गया कि यह ठगी की कोशिश है. उसने तुरंत उस ईमेल को रिपोर्ट किया और कंपनी को भी जानकारी दी. इस पोस्ट के बाद Reddit पर कई लोगों ने बताया कि उनके साथ या उनकी कंपनी में भी ऐसे मामले हो चुके हैं. कई बार नए कर्मचारी ठगों की बातों में आकर पैसे गंवा देते हैं.

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;