Jugaad Viral Video: एक शख्स की स्कूटी का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन उसने देसी जुगाड़ से इसे ठीक कर दिया. उसने टूथब्रश को टूटे ब्रेक से जोड़कर टेपिंग की, जिससे ब्रेक फिर से काम करने लगा. यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भौचक्के हो गए.
Trending Photos
Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ और क्रिएटिव आइडियाज के वीडियो वायरल होते रहते हैं लोग अपनी समस्याओं का अनोखा हल निकालकर हर किसी को हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने स्कूटी का ब्रेक फेल होने पर अनोखी निंजा टेक्निक लगा दी.जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
कैसे किया कमाल का जुगाड़?
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्कूटी का ब्रेक टूट चुका है. ऐसे में आमतौर पर लोग मैकेनिक के पास जाकर ब्रेक ठीक करवाते हैं, लेकिन इस शख्स ने एकदम हटके तरीका अपनाया. उसने टूथब्रश लिया और उसे टूटे हुए ब्रेक के आधे हिस्से पर रखकर टेपिंग कर दी. हालांकि, जैसे ही टूथब्रश को अच्छे से टेप किया गया, ब्रेक की लंबाई पहले जैसी हो गई और स्कूटी फिर से आसानी से कंट्रोल होने लगी. इस देसी जुगाड़ ने न सिर्फ स्कूटी का ब्रेक ठीक कर दिया, बल्कि लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया और वीडियो वायरल हो गया.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
मजेदार जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्टाग्राम पर @jeejaji नाम के अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "कहां की टेक्नोलॉजी है." लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि खबर लिखे जाने तक इसे करीब 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये इंडिया है, यहां कुछ भी हो सकता है." जबकि एक अन्य यूजन ने लिखा, "पक्का बिहार की होगी." वहीं, कई लोगों ने हंसने वाली इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी. यह वीडियो सिर्फ मजेदार ही नहीं, बल्कि इनोवेशन की मिसाल भी है. भारत में जुगाड़ करने वाले लोगों की कमी नहीं है.