Trending Photos
China Student Locked Out: चीन के हुनान प्रांत के हुआईहुआ शहर में रहने वाले हाई स्कूल छात्र शियाओकाई के साथ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. उसने गाओकाओ (Gaokao) परीक्षा में 750 में से 575 अंक प्राप्त किए, जो सामान्य तौर पर अच्छे माने जाते हैं. लेकिन उसके माता-पिता इस स्कोर से निराश हो गए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा देश की 985 यूनिवर्सिटीज (चीन की टॉप 39 यूनिवर्सिटीज) में से किसी एक में दाखिला लेगा.
क्यों बंद किया घर का दरवाजा?
शियाओकाई का कहना है कि उसके माता-पिता ने गुस्से में आकर घर का पासवर्ड बदल दिया और उसकी आर्थिक मदद भी बंद कर दी. जब उसने मां से फोन कर दरवाजा खोलने की गुहार लगाई तो जवाब मिला, "मुझे पासवर्ड नहीं पता, मैं बिजनेस ट्रिप पर हूं. जब तुम स्कूल में थे, तब पढ़ाई के बजाय मोबाइल में लगे रहते थे. अब हम अपना जीवन जीएंगे, तुम अपना देखो."
मोबाइल की लत बनी कारण?
शियाओकाई के पिता ने बताया कि दो साल पहले बेटे के कहने पर उन्होंने उसे मोबाइल दिलाया था. शुरू में उसने पढ़ाई पर ध्यान दिया, लेकिन धीरे-धीरे वो गेम्स और सोशल मीडिया में उलझता चला गया. पिता ने कहा, "वो स्कूल बंक करता था ताकि मोबाइल चला सके." उन्होंने कहा कि बेटा अगर घर लौटना चाहता है, तो दो ही रास्ते हैं – या तो हमारे नियम मानो, या खुद नौकरी ढूंढ़ो और अपनी जिंदगी खुद चलाओ.
क्या शियाओकाई का स्कोर वाकई खराब था?
575 का स्कोर कई यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के लिए काफी होता है. लेकिन "985" संस्थान, जो चीन के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज माने जाते हैं, वहां के लिए यह स्कोर थोड़ा कम माना जाता है. शियाओकाई का स्कोर पिछले साल की कट-ऑफ के करीब था. उसके एडमिशन का परिणाम जुलाई के मध्य में आएगा.