बेंगलुरु की सड़कों पर दिखी झाग की सफेद चादर, यूजर बोले- किसी ने Surf Excel गिरा दिया क्या?
Advertisement
trendingNow12692873

बेंगलुरु की सड़कों पर दिखी झाग की सफेद चादर, यूजर बोले- किसी ने Surf Excel गिरा दिया क्या?

Bengaluru Viral Video: हाल ही में बेंगलुरु में बारिश के बाद सड़कों पर सफेद झाग की मोटी परत दिखी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं. किसी ने कहा बर्फ पड़ी है, तो किसी ने मजाक में पूछा- Surf Excel गिरा क्या?

बेंगलुरु की सड़कों पर दिखी झाग की सफेद चादर, यूजर बोले- किसी ने Surf Excel गिरा दिया क्या?

Trending Video: बेंगलुरु में शनिवार, 22 मार्च को बारिश के बाद एक अजीब नजारा देखने को मिला. शहर की सड़कों पर सफेद झाग की मोटी परत बिछ गई, जिसे देखकर लोग हैरान रहो गए. ऐसा लग रहा था जैसे बर्फबारी हो गई हो या किसी ने सड़कों पर Surf Excel बिखेर दिया हो. इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

झाग ने सड़कों को बना दिया ‘फोम पार्टी’ का मैदान

यह झाग सबसे ज्यादा NIMHANS डेयरी सर्कल के पास दिखा. एक इंस्टाग्राम यूजर मिलन ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "किसी को पता है ये क्या हो रहा है? बेंगलुरु की सड़कों पर अचानक फोम पार्टी क्यों हो रही है?" वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कें पूरी तरह सफेद झाग से ढकी हैं और गाड़ियां उसके बीच से रास्ता बनाते हुए निकल रही हैं.

सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन

लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "लगता है किसी ने घर जाते हुए Surf Excel गिरा दिया." वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, "कल घर जाते वक्त लगा कि बेंगलुरु में मनाली योजना शुरू हो गई है, जिसमें नकली बर्फ सड़कों पर डाली जाती है. शायद ये एसिड रेन का असर है."

जानिए, झाग बनने की असली वजह क्या है?

इस झाग को लेकर कई लोगों ने कारण भी बताया. एक यूजर ने लिखा, "ये झाग शिकाकाई यानी रीठा के पेड़ से गिरे फलों की वजह से बनता है. जब बारिश की बूंदें इन पर गिरती हैं और सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही होती है, तो ये झाग बन जाता है. यह कोई नई चीज नहीं है. रीठा का इस्तेमाल शैंपू और शिकाकाई पाउडर जैसे ‘सम्राट’ ब्रांड में भी होता है." एक यूजर ने चेतावनी दी कि इस तरह के झाग से सड़क फिसलन भरी हो जाती है, जो टू-व्हीलर चालकों के लिए खतरनाक हो सकती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसे देखना हमेशा मजेदार होता है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;