दिवाली पर रोशनी में नहाई दिल्ली, ड्रोन से ली गई अद्भुत तस्वीरें देखकर लोग बोल- विदेश आ गए क्या?
Advertisement
trendingNow12497097

दिवाली पर रोशनी में नहाई दिल्ली, ड्रोन से ली गई अद्भुत तस्वीरें देखकर लोग बोल- विदेश आ गए क्या?

Diwali 2024: दिवाली की रात दिल्ली का नजारा अद्भुत होता है. हर गली, हर मकान और बाजार रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगाते हैं. ऊंची इमारतें और छोटे-छोटे मोहल्ले, सब रोशनी से नहाए हुए होते हैं. दीयों और लाइट्स की जगमगाहट से पूरा शहर एक नई रोशनी में रंग जाता है.

दिवाली पर रोशनी में नहाई दिल्ली, ड्रोन से ली गई अद्भुत तस्वीरें देखकर लोग बोल- विदेश आ गए क्या?

Diwali 2024: दिवाली की रात दिल्ली का नजारा अद्भुत था. हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली ने रोशनी और रंगों से सजी अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया. ड्रोन से लिए गए एरियल शॉट्स ने इस खूबसूरती को और भी खास बना दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली की ऊंची-ऊंची इमारतें और छोटे-छोटे मोहल्ले रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगा रहे थे. हर गली, हर मकान और बाजार रोशनी से नहाए हुए थे. ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर एक नई रोशनी में रंग गया हो.

ये भी पढ़ें: माचिस नहीं एलेक्सा से दाग दिया रॉकेट,  वायरल वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतें

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतें भी इस रोशनी में किसी सपनों के शहर की झलक दे रही थीं. दीयों और लाइट्स की जगमगाहट ने दिवाली के माहौल को और भी खास बना दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं था. हालांकि, इस खूबसूरत नजारे के बीच प्रदूषण की समस्या भी सामने आई. 

दिवाली के बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 

दिवाली के जश्न के बीच, दिल्ली में प्रदूषण की समस्या भी सामने आई. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवाली के बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, पटाखों और अन्य गतिविधियों के कारण हवा में जहरीले तत्वों की मात्रा बढ़ गई, जिससे AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. दिवाली की रात के बाद, दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छा गई थी, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं. आनंद विहार जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by noida gram (@noidagram)

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं 

जगमगाती इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर इंसट्राग्राम @noidagram नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. इस वीडियो को अब तक 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 28 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. जबकि कई लोगों ने वीडियो को देखकर शेयर भी किया. वीडियोय को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, भाई ये लाइट देखने लायक है. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई आज तक हम ऐसी जगमगाती रोशनी नहीं देखी है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इस रोशनी से सजे नजारे ने दिवाली के माहौल को और भी खास बना दिया.

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;