Viral Video : जयमाला के बाद दूल्हे ने दुल्हन के लिए गाया ऐसा गाना, लोगों ने पकड़ लिए कान, देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12865907

Viral Video : जयमाला के बाद दूल्हे ने दुल्हन के लिए गाया ऐसा गाना, लोगों ने पकड़ लिए कान, देखें वीडियो!

Viral Video : शादी दो अजनबी लोगों के बीच उम्रभर का साथ निभाने का वादा होता है. यह केवल रस्म नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों से जुड़ा एक भावनात्मक बंधन है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का दुल्हन के लिए गाना गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. 

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : शादी एक बेहद खास रिश्ता होता है, जिसमें दो लोग, चाहे वे अजनबी हों या थोड़े समय से ही एक-दूसरे को जानते हों, उम्रभर साथ निभाने का वादा करते हैं. यह सिर्फ एक सामाजिक रस्म नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और साथ निभाने का पवित्र बंधन होता है. ऐसे में अगर दूल्हा अपनी शादी के मौके पर दुल्हन के लिए कोई प्यारा सा गाना गा दे, तो नजारा दिल छू लेने वाला बन जाता है.

दूल्हे ने दुल्हन के लिए गाया गाना

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जब दूल्हे ने जयमाला के बाद माइक उठाकर गाना गा दिया. आमतौर पर शादी की रस्मों में दूल्हा-दुल्हन से अपेक्षा की जाती है कि वे शालीनता से सबकुछ निभाएं, ना ज्यादा डांस, ना कुछ अलग. लेकिन अब समय बदल रहा है, और अब तो दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर साथ डांस करने की प्रैक्टिस तक करते हैं. इस वीडियो में दूल्हा "जो मेरी रूह को चैन दे, प्यार दे..." गाता नजर आ रहा है, और उसकी आवाज में सच्चा जज्बात झलक रहा है.

दिलचस्प बात यह है कि गाना लिपसिंग नहीं, बल्कि दूल्हा खुद गा रहा है, और वो भी बेहद सुर में. असल में, यह दूल्हा कोई और नहीं, बल्कि पेशेवर सिंगर आयुष अकेला हैं, जिन्होंने अपनी ही शादी में यह गाना गाया और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल @singer_ayush_akela से शेयर किया. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?
 
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब दिलचस्प रही हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “वाह! भाभी कितनी लकी हैं.” वहीं किसी और ने दुल्हन के शांत चेहरे पर तंज कसते हुए कहा, “दुल्हन तो खुश नहीं लग रही, कहीं अगला वीडियो ड्रम की थाप पर न आए.” एक कमेंट में लिखा गया, “मौत मंजूर है, लेकिन ऐसा आत्मविश्वास नहीं आएगा.” किसी और ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “जज्बात तो हैं, बस चेहरे पर खुशी गायब है… बाकी सब बढ़िया है.” 

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;