Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियो का ट्रेंड जोरों पर है. लोग हर मौके पर किए गए डांस को रिकॉर्ड कर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक कॉलेज फेयरवेल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की का जबरदस्त डांस दिख रहा है.
Trending Photos
Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियोस की भरमार देखने को मिल रही है. चाहे कोई समारोह हो, कॉलेज का कोई इवेंट या सिर्फ दोस्तों के साथ मस्ती का मौका—लोग अपने डांसिंग मोमेंट्स रिकॉर्ड कर के ऑनलाइन शेयर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यह वीडियो एक कॉलेज फेयरवेल का है, जिसमें एक छात्रा का शानदार डांस देखने को मिलता है.
लड़की ने दी तगड़ी डांस परफॉर्मेंस
वीडियो में लड़की के जबरदस्त डांस स्टेप्स को तो लोग सराह ही रहे हैं, साथ ही जिसने इस पल को कैमरे में कैद किया है, उसकी भी तारीफ हो रही है. कई लोगों का मानना है कि डांसर की परफॉर्मेंस को और भी खास बनाने में कैमरा पर्सन की भूमिका अहम रही है.
'उई अम्मा' पर लड़की ने किया डांस
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र कविता (@kavitha_ideal) ने अपने प्रोफाइल से शेयर किया है. अब तक इसे 3.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में कविता हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'आजाद' के गाने 'उई अम्मा' पर थिरकती नजर आ रही हैं. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
असल में इस गाने में मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी, राशा थडानी नज़र आई थीं. ये गाना खुद भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. जहां तक कविता की बात है, तो उनके इंस्टाग्राम चैनल पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने डांस वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन इस बार जो बात खास है, वो है इस वीडियो की शूटिंग स्टाइल.
वीडियो में हर बार जब कविता कोई डांस स्टेप करती हैं, कैमरा भी उसके साथ ताल में चलता है. यही वजह है कि डांस और गाने दोनों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि असली जादू तो कैमरा मैन ने दिखाया है. सोशल मीडिया पर कमेंट्स में लिखा जा रहा है, “कैमरामैन रॉक्स”, “सारा क्रेडिट कैमरामैन को”, और “क्या बात है!” इतना ही नहीं, कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि कविता ने इस गाने में राशा से भी बेहतर एक्सप्रेशन और डांस मूव्स दिखाए हैं.