Old Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सड़क किनारे सब्जी बेच रही एक बुजुर्ग महिला की मदद करता है. वीडियो में दिखता है कि महिला अपनी तकलीफें बताती है और शख्स उसे साड़ी और पैसे देकर इंसानियत की मिसाल बन जाता है.
Trending Photos
Viral Emotional Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ आपकी आंखें नम कर देगा, बल्कि यह यकीन भी दिलाएगा कि इस दुनिया में इंसानियत अब भी जिंदा है. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत की वो तस्वीर है जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला का संघर्ष और एक अनजान शख्स की दया दिखाई देती है. ये वीडियो देखकर लगता है कि भले ही कलियुग है, मगर कुछ दिल आज भी इंसानियत से धड़कते हैं.
सड़क किनारे सब्जी बेच रही बुजुर्ग महिला को मिली खुशियों की सौगात
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठी सब्जी बेचती दिखती हैं. उनके चेहरे पर उम्र और थकान की लकीरें साफ नजर आती हैं. वे किसी से कुछ मांग नहीं रहीं, बस चुपचाप अपने हिस्से की मेहनत करती हैं और कुछ खाना खाते हुए नजर आ रही है. तभी अचानक एक शख्स बुजुर्ग महिला के पास पहुंचता है और प्यार से हालचाल पूछने लगता है. इसके बाद महिला उनसे बातें करते-करते रो पड़ती हैं और बताती हैं कि उनके बेटे को लकवा मार गया है. वो गांव में है और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो अपने बेटे से मिल सकें. ये सुनकर शख्स भी भावुक हो जाता है.
फिर शख्स उन्हें एक नई साड़ी भेंट करते हैं और साथ ही कुछ पैसे भी देते हैं ताकि वो अपने बेटे से मिल सकें. लेकिन यहीं बात खत्म नहीं होती, शख्स उनके हाथ से बना खाना भी खाते हैं. ये पल इतना भावुक है कि देखने वालों की आंखें भर आती हैं.
भेंट की साड़ी और बैठकर खाया साथ खाना
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्टाग्राम पर Hussain Mansuri नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,"किसी ने मुझे बताया कि उनके बेटे को लकवे का अटैक आया है और उनके पास गांव जाकर अपने बेटे से मिलने के लिए पैसे नहीं हैं. उनकी खुशी ने मेरा दिन बना दिया." जिसे अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग ने लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ऐसे लोग भगवान का रूप होते हैं," तो दुसरे यूजर ने लिखा, "मेरे भी आंसू निकल आए."