Viral Video : इलाज के दौरान कुत्ते की हुई मौत, गुस्साई महिला ने डॉक्टर को बाल खींचकर पीटा!
Advertisement
trendingNow12725840

Viral Video : इलाज के दौरान कुत्ते की हुई मौत, गुस्साई महिला ने डॉक्टर को बाल खींचकर पीटा!

Viral Video : पालतू कुत्ते की मौत से दुखी एक महिला ने गुस्से में वेटनरी डॉक्टर पर हमला कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में घटना साफ दिखती है और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : एक महिला अपने पालतू कुत्ते की मौत से इतनी दुखी हो गई कि गुस्से में आकर उसने वेटनरी डॉक्टर पर हमला कर दिया. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ महिला के पक्ष में हैं, तो अधिकतर लोग उसके बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं.

कब की है घटना?

वीडियो के मुताबिक, घटना 17 अप्रैल की है, जब महिला अपने बीमार पग को लेकर एक पशु चिकित्सक के पास गई थी. इलाज के दौरान डॉगी की मौत हो गई, जिससे महिला का गुस्सा फूट पड़ा और वह डॉक्टर पर टूट पड़ी. हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

महिला ने डॉक्टर पर किया हमला

फुटेज में देखा जा सकता है कि कुत्ते को ऑक्सीजन मास्क लगाकर बेड पर रखा गया था और एक महिला डॉक्टर उसकी देखरेख कर रही थी. जैसे ही कुत्ते की मौत की जानकारी महिला को मिलती है, वह आपा खो बैठती है और डॉक्टर पर हमला कर देती है. हालांकि,  ZEE News इस वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस वायरल वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर @Deadlykalesh यूज़रनेम से पोस्ट किया गया है, जिस पर लोगों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ ने महिला के दुख को समझते हुए सहानुभूति जताई, जबकि कई लोगों ने उसके बर्ताव की निंदा करते हुए उसे जेल भेजने की मांग की.

क्या बोले यूजर्स?

एक यूजर ने लिखा कि महिला का व्यवहार पूरी तरह अनुचित था और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. दूसरे ने कहा कि वो समझ सकता है कि महिला कितना दुखी रही होगी, लेकिन हिंसा किसी भी हालत में सही नहीं है. एक और ने सीधा लिखा, "इसका सीधा रास्ता जेल है." ऐसी ही एक घटना दिसंबर 2022 में भी सामने आई थी, जब पुणे में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली की इलाज के दौरान मौत के बाद वेटनरी डॉक्टर पर हमला कर दिया था. उस मामले में डॉक्टर को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.

Trending news

;