वाइफ ने सालों किया घर का काम, 30 लाख रुपये एक्स्ट्रा दो... तलाक में जज ने हस्बैंड से कहा
Advertisement
trendingNow12688388

वाइफ ने सालों किया घर का काम, 30 लाख रुपये एक्स्ट्रा दो... तलाक में जज ने हस्बैंड से कहा

Husband Wife Divorce: रिश्तों का टूटना उतना ही दर्द देता है, जितनी खुशी उनकी शुरुआत में मिलती है. लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि दो लोगों का साथ रहना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में तलाक होता है और पति-पत्नी के बीच संपत्ति व जिम्मेदारियों का बंटवारा होता है.

 

वाइफ ने सालों किया घर का काम, 30 लाख रुपये एक्स्ट्रा दो... तलाक में जज ने हस्बैंड से कहा

Divorce Justice In China: किसी भी रिलेशनशिप का टूटना उतना ही दर्द देता है, जितनी खुशी उनकी शुरुआत में मिलती है. लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि दो लोगों का साथ रहना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में तलाक होता है और पति-पत्नी के बीच संपत्ति व जिम्मेदारियों का बंटवारा होता है. चीन में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, लेकिन यहां जज के एक अनोखे फैसले ने पति को हैरान कर दिया.

यह भी पढ़ें: एक हाथ में ड्रिप, दूसरे हाथ में बोतल लिए अस्पताल से सीधे SDM ऑफिस क्यों पहुंच गया ये शख्स?

पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला

चीन में एक पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा था. लगभग सारी चीजें तय हो चुकी थीं. लेकिन अंतिम फैसले के दौरान जज ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी पति को उम्मीद नहीं थी. वह यह सुनकर चौंक गया. उसे संपत्ति के बंटवारे और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी के बारे में पता था, लेकिन यह नहीं मालूम था कि उसे घर के काम के लिए भी बड़ी रकम देनी पड़ेगी.

पत्नी ने मांगा घर के काम का पैसा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हू नाम के एक शख्स की शादी 2011 में हुई थी. उसी साल उनकी एक बेटी पैदा हुई. हाल के सालों में बेटी की पढ़ाई को लेकर दोनों में अनबन शुरू हुई. 2022 में हू घर छोड़कर चला गया और दोनों अलग रहने लगे. 2024 में हू ने तलाक के लिए अर्जी दी. पत्नी ने बेटी की कस्टडी और संपत्ति में हिस्सा मांगा. इसके अलावा, उसने पिछले सालों में घर के काम के लिए 50,000 युआन (लगभग 6 लाख रुपये) की मांग की.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में गुटखा खाकर बालकनी में थूक दे रहा देसी पड़ोसी, परेशान होकर पुलिस बुलाई लेकिन फिर

कोर्ट का फैसला सुन पति हैरान

हू की पत्नी ने कहा कि उसने नौकरी छोड़कर घर संभाला और बेटी की देखभाल की. मार्च में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि हू को हर महीने कुछ रकम और बेटी की परवरिश के लिए 30 लाख रुपये देने होंगे. इसके साथ ही, जज ने हू को पत्नी के मांगे गए 6 लाख रुपये से पांच गुना ज्यादा यानी 30 लाख रुपये, घर के काम के लिए देने का आदेश दिया. पति यह सुनकर हैरान रह गया. जज ने कहा कि घर का काम दोनों की जिम्मेदारी है, सिर्फ एक की नहीं. अगर वह अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करता, तो उसे पैसे देने होंगे.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;