Biggest Blockbuster Movie: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में आती हैं, जो खूब कमाई करती हैं, लेकिन समय के साथ उनकी यादें भी दर्शकों के जहन से फीकी पड़ने लग जाती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आज भी लोगों के जहन में ताजा होगी. ये फिल्म 9 साल पहले आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. इस फिल्म ने अपने बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई की थी. क्या आपने ये फिल्म देखी है?
हर साल कई फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देती हैं और अच्छी कमाई करने के बाद कहीं खो सी जाती हैं. मगर आज हम आपको एक ऐसी खास फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. ये फिल्म करीब 9 साल पहले आई थी, जिसने लोगों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस को भी हिलाकर रख दिया था. फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इसने अपने खर्चे से करीब 6 गुना ज्यादा कमाई की थी. क्या आपने भी ये शानदार फिल्म देखी है या मिस कर दी?
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो आज से 9 साल पहले यानी 2016 में आई थी, जिसको का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया था. इस फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव थ और उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. आज भी इस फिल्म को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जो एक खाली फ्लैट में फंस जाता है और जिंदगी की जद्दोजहद में हार नहीं मानता. इसका नाम था ‘ट्रैप्ड’, जो एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म थी.
इस फिल्म की सबसे बड़ी खास बात ये थी कि इसमें न कोई हीरोइन थी, न भारी-भरकम सेट और न ही एक्शन-रोमांस. फिर भी अकेले राजकुमार राव ने अपने दम पर इसे हिट बना दिया था. फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. उन्होंने ऐसे कई किरदार निभाए हैं जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे. ‘ट्रैप्ड’ में उनका किरदार कुछ ऐसा ही था. उन्होंने उस हालात में खुद को ढाला, जहां इंसान उम्मीद खो देता है. फिल्म में उन्होंने ऐसा अभिनय किया जो आज भी मिसाल माना जाता है.
राजकुमार राव की एक्टिंग से ये फिल्म और भी असरदार बन गई थी. खास बात ये भी है कि इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 20 दिनों में खत्म कर दी गई थी. इस फिल्म का पूरा शूट मुंबई के एक खाली अपार्टमेंट में हुआ था. कहानी भी उसी के ईद-गिर्द घूमती है, जहां राजकुमार किराए का घर लेते हैं और उसमें फंस जाते हैं. फिल्म का हर सीन दर्शकों को अंदर तक झकझोर देता है. यही वजह है कि लोग इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं. बंद जगह जहां खाना-पानी और लाइफ की कमी हो.
अगर इसके बजट और कमाई की बात करें तो सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 30 करोड़ की कमाई की थी. दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा और राजकुमार राव की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. फिल्म के कुछ सीन इतने असली थे कि दर्शक दंग रह गए थे. जैसे, जब पानी नहीं मिलता तो वे मजबूरी में बाथरूम का पानी पीते हैं. एक सीन में मदद मांगने के लिए वे खून से HELP लिखते हैं. सेंसर बोर्ड ने एक सीन हटवाया था जिसमें वो खाने की कमी के चलते कंडोम चाटते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़