Advertisement
trendingPhotos2853314
photoDetails1hindi

5 मिनट 4 सेकंड का वो धमाकेदार गाना, जिसने 33 साल पहले खूब मचाया तहलका, देखने वालों के खुले रह गए थे मुंह, आज भी है सुपर-डुपर हिट

Bollywood Superhit Song: कुछ गाने ऐसे होते हैं जो सालों बाद भी लोगों के दिलों में बस जाते हैं. एक ऐसा ही गाना है जो आज भी खूब पसंद कया जाता है, जो चेहरे पर मुस्कान और दिल में जोश भर देता है. इस गाने में ऐसी ताजगी और रंगत है कि आज भी इसे सुनकर लोग थिरकने लगते हैं. इतना ही नहीं, ये गाना इतना बोल्ड है, जिसको सुनते ही आज भी शर्म आ जाती है, लेकिन बावजूद इसके आज भी ये गाना लाखों-करोड़ों के फेवरेट गानों की लिस्ट में शामिल है. 

सालों बाद भी है लोगों का पसंदीदा

1/5
सालों बाद भी है लोगों का पसंदीदा

कुछ गाने ऐसे होते हैं जो चाहे कितने भी साल गुजर जाएं, फिर भी लोगों के दिलों से नहीं उतरते. ऐसा ही एक गाना है जो आज भी लोगों को बेहद पसंद आता है. इस गाने में इतनी एनर्जी और ताजगी है कि सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. हालांकि इसके बोल इतने बोल्ड हैं कि कभी-कभी सुनकर थोड़ी शर्म भी आ जाती है, फिर भी ये गाना आज भी लाखों-करोड़ों लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. सालों बाद भी लोग इस बार-बार सुनते हैं. 

33 साल पहले मचाया था इसने तहलका

2/5
33 साल पहले मचाया था इसने तहलका

हम यहां 33 साल पहले आई सुपहिट फिल्म 'बेटा' के सुपरहिट हाने 'धक-धक करने लगा' के बारे में बात कर रहे हैं. इस गाने ने उस दौर में ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई माधुरी दीक्षित का दीवाना हो गया. उनको 'धक-धक गर्ल' कहने लगा. इसे अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. गाने की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी, जिनके डांस स्टेप्स ने इसे बेहद खास बना दिया. इस गाने की शुरुआत 'आउच!' की आवाज से होती है. 

माधुरी रातों-रात बन गई थीं सुपरस्टार

3/5
माधुरी रातों-रात बन गई थीं सुपरस्टार

खास बात ये है कि 'आउच!'  का आइडिया खुद गाने की सिंगर अनुराधा पौडवाल ने दिया था. इस गाने का म्यूजिक तैयार किया था आनंद-मिलिंद ने. इसे अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने गाया था. गाने के बोल समीर ने लिखे थे, जो सीधे दिल में उतर जाते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इसकी धुन तेलुगु फिल्म 'जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी' के गाने से मिलती-जुलती है, मगर फिर भी 'धक-धक करने लगा' ने अपनी अलग पहचान बनाई. 

गाना देख खुले रह गए थे लोगों के मुंह

4/5
गाना देख खुले रह गए थे लोगों के मुंह

गाने के वीडियो में माधुरी का डांस और अदाओं को देखकर उस दौर में लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए थे. आज भी ये गाना लाखों-करोड़ों लोगों का फेवरेटे हैं. काफी सिगंर्स इसको रिक्रिएट भी कर चुके हैं, लेकिन ओरिजनल गाने की बात ही कुछ और है, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है. वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो 'बेटा' को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में माधुरी और अनिल के साथ अरुणा ईरानी और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी थे. 

सुपरहिट हुई थी फिल्म और गाना

5/5
सुपरहिट हुई थी फिल्म और गाना

कहानी एक ऐसे परिवार की थी जहां एक सौतेली मां अपने बेटे की शादी के बाद बहू से खफा रहती है. माधुरी का किरदार मजबूत और इमोशनल था, जिसे काफी पसंद किया गया था. लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ 'धक-धक करने लगा' गाने की हुई. इस फिल्म का बजट लगभग 2-3 करोड़ रुपये बताया जाता है और इसने करीब 10-12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उस दौर के हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसमें इस गाने का बड़ा रोल था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;