भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं पर बहुत से लोग ऑफबीट और अंडररेटेड जगहों की तलाश में रहते हैं. कई लोगों को पहाड़ों पर घूमना बेहद ही ज्यादा पसंद होता है. भारत में हिल स्टेशन की भरमार है पर कई लोग ज्यादातर हिमाचल और उत्तराखंड की पहाड़ियों का रुख करते हैं. आज हम आपको महाराष्ट्र के एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसके बारे में बेहद कम लोगों को ही पता है.
जब बात महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशंस की आती है तो महाबलेश्वर और पंचगनी जैसा नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आते हैं पर इन्हीं से बेहद करीब बसा हुआ तपोला हिल स्टेशन भी अपनी खूबसूरत नजारों के लिए बेहद ही फेमस हैं. तपोला हिल स्टेशन को महाराष्ट्र के लोग मिनी कश्मीर कहते हैं. इस जगह की खूबसूरती को देखने लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं
इसकी नीली नीली शिवसागर की झील, चारों ओर फैले पहाड़ और कोहरे में लिपटी वादियां बेहद ही खूबसूरत लगती हैं. जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है जिस वजह से लोग इसे मिनी कश्मीर भी कहते हैं. महाबलेश्वर से करीब 29 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये हिल स्टेशन उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो भीड़ भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं.
सुबह की धुंध के बीच जब सूरज की किरणें नीले पानी पर पड़ती है तो ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है. यहां पर कई सनराइज और सनसेट व्यू प्वाइंट भी मौजूद है जहां पहुंचकर आप अपनी फोटोग्राफी स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही यहां के खूबसूरत नजारों का लुफ्त भी उठा सकते हैं.
यहां आपको ज्यादा होटल या फिर शॉपिंग मॉल, फैंसी कैफे नहीं मिलेंगे लेकिन यहां पर आपको शुद्ध हवा, शांत वातावरण और कुदरत की असली सुंदरता देखने को मिलेगी. तपोला हिल स्टेशन की जान कहे जाने वाले शिवसागर लेक में आप बोटिंग और मोटर बोट का भी लुफ्त उठा सकते हैं. यहां के नजारे किसी सपने से कम नहीं लगते हैं.
यहां पर कई फार्म स्टे भी मौजूद है जहां फैमिली के साथ रुकने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यहां रुक कर यहां के लोकल कल्चर से जुड़ने का मौका भी मिलेगा. यहां पर कई ट्रेकिंग प्वाइंट्स भी मौजूद हैं जो ट्रैकिंग लवर्स के जन्नत से कम नहीं है.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़