Who is Hoshi Takayuki: बमुश्किल एक महीना हुआ है जब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि मुकेश अंबानी के राइट हैंड प्रकाश शाह ने सन्यासी बनने की राह पकड़ ली है. जब किसी का ईश्वर से दिल मिल जाए तो फिर क्या राजा, क्या रंक सब एक बराबर हो जाते हैं. इन दिनों सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच एक ऐसा ही शख्स वायरल हो रहा है.
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के बीच यह शख्स सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. हजारों भगवा वस्त्र धारण किये हुए साधुओं और आम लोगों के बीच कावंड़ के साथ दिखाई देने वाला यह शख्स शिव से ऐसी लगन लगा चुका है कि उसने अपना सब कुछ छोड़कर शिव को ही अपना सब कुछ मान लिया है.
शिव के जयकारों के बीच यह शख्स जब कांवड़ लेकर चलता है तो आम भारतीयों के बीच ऐसा लगता है जैसे मानों शिव से इसका प्रेम बरसों पुराना है. इस शख्स की अपने साथियों के साथ भगवान शिव का अभिषेक करने की वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके मंत्रोचारण देखकर लोग हतप्रभ हैं.
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यह शख्स है कौन? इस शख्स का नाम होशी ताकायुकी (Hoshi Takayuki) है और ये टोक्यो के एक पूर्व बिजनेसमैन है. उन्होंने जापान में अपनी 15 ब्यूटी स्टोर्स की चेन और लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़कर आध्यात्मिक रास्ता चुन लिया है.
जापानी एंटरप्रिन्योर रह चुके होशी ताकायुकी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हरिद्वार में लोगों की जुबान पर उनका नाम है. होशी ताकायुकी नाम बदलकर अब 'बाला कुंभा गुरुमुनि' (Bala Kumbha Gurumuni) बन गए हैं. भगवान शिव का यह भक्त उत्तराखंड में अपनी आत्मा की शांति की तलाश में यात्रा कर रहा है.
इस सबको पढ़कर आपका भी यह सोचना लाजिमी है कि जापान में अपना बिजनेस करने वाले इस शख्स की यह आध्यात्मिक यात्रा कैसे शुरू हुई? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह आध्यात्मिक यात्रा करीब 20 साल पहले तमिलनाडु से शुरू हुई. अपनी यात्रा के दौरान वह ताकायुकी नाड़ी ज्योतिष केंद्र (प्राचीन ताड़ के पत्तों को पढ़ने वाला ज्योतिष केंद्र) पहुंच गए. वहां हुई भविष्यवाणियों ने उन्हें चौंका दिया.
वहां उन्हें बताया गया कि वह एक बार हिमालयी ऋषि के रूप में रह चुके थे. इतना ही नहीं वह हिंदू आध्यात्मिकता की तरफ लौटने के लिए तैयार थे. होशी ताकायुकी बताते हैं कि टोक्यो में उन्हें एक सपना आया था कि वह अपने पिछले जन्म में उत्तराखंड में थे. बस, इसी एक सपने ने उनकी जिंदगी बदल दी.
उन्होंने इसके बाद अपना पूरा बिजनेस अपने शिष्यों को सौंप दिया. इसके बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित कर दिया. अब होशी ताकायुकी ने अपने टोक्यो वाले घर को शिव मंदिर में बदल दिया और दूसरा मंदिर भी बनाया है. अब वह अपने आध्यात्मिक नाम 'बाला कुंभा गुरुमुनि' के नाम से जाने जाते हैं.
ताकायुकी अकेले ऐसे नहीं हैं जो आध्यात्म के इस रास्ते पर निकल पड़े हैं. वह इस समय अपने 20 शिष्यों के साथ भारत में हैं और देहरादून के एक कैंप में साथी कांवड़ियों को मुफ्त भोजन दे रहे हैं. उनके पुराने साथी और जापान स्थित भारतीय सलाहकार रमेश सुंद्रियाल के अनुसार ताकाचुकी उत्तराखंड में एक आश्रम बनाने का प्लान कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पुडुचेरी में एक शानदार शिव मंदिर बनाने के लिए 35 एकड़ जमीन भी खरीद ली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह आज भी देवभूमि उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अपने पिछले जन्म में उत्तराखंड में ही रहते थे. वह अब भी 'अपने खोए हुए गांव' की तलाश में हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़