हाल ही में टैमी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो मोंटाज वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी कई नई तस्वीरें शामिल थीं. एक फोटो में वह ब्लैक शेपवियर में स्लिम दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने येलो टॉप, जींस और डेनिम जैकेट पहन रखी है. यह वीडियो वायरल होते ही फैंस ने जमकर तारीफ की और कहा, “टैमी, तुमने कमाल कर दिया.”
कमेंट्स में एक फैन ने लिखा, “टैमी, तुमने खुद को साबित कर दिया है.” दूसरे फैन ने कहा, “तुम्हारी मेहनत देखकर हम सबको गर्व है.” किसी ने लिखा, “तुम्हारे चेहरे की खुशी ही तुम्हारी सबसे बड़ी जीत है.” फैंस का मानना है कि अब टैमी का नया अवतार एक प्रेरणा बन गया है.
कुछ लोग टैमी के फिल्टर इस्तेमाल को लेकर सवाल उठा रहे थे, लेकिन टैमी ने 2023 में स्पष्ट कहा था, “यह मेरा प्रोफाइल है. मुझे अगर फिल्टर पसंद हैं तो मैं उनका इस्तेमाल करूंगी. अगर किसी को पसंद नहीं, तो वे अनफॉलो कर सकते हैं.” इस जवाब के बाद फैंस ने उनकी आत्मनिर्भर सोच की सराहना की.
पिछले महीने टैमी ने पीपुल्स मैगजीन को बताया कि उन्होंने स्किन रिमूवल सर्जरी करवाई, जो लगभग आठ घंटे चली. इस सर्जरी में उनकी ठोड़ी, हाथों और पेट से करीब 15 पाउंड (7 किलो से ज्यादा) अतिरिक्त त्वचा हटाई गई. उन्होंने कहा, “छह साल की मेहनत के बाद मुझे यह सर्जरी का मौका मिला और मैं खुद को जीतने जैसा महसूस कर रही हूं.”
टैमी ने अपने परिवार, गर्लफ्रेंड और फैंस का आभार जताते हुए कहा, “पिछले सालों में बहुत बदलाव आया है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना प्यार और सपोर्ट मिला.”
ट्रेन्डिंग फोटोज़