Lipstick Shades For Hariyali Teej: हरियाली तीज का महिलाओं को खूब इंतजार है. साड़ियों से लेकर मेकअप तक हर चीज की पहले से ही तैयारियां कर लेती हैं. लिपस्टिक को लगाएं बिना हर मेकअप अधुरा सा नजर आता है. लड़कियों को ये लगाना खूब पसंद होता है आजकल बाजारों में कुछ अलग तरह के लिपस्टिक शेड्स भी आने लगे हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं अगर आप हरियाली तीज पर ग्रीन आउटफिट के साथ कुछ लिपस्टिक शेड्स को चुनना चाहती हैं, तो आज आपको बताते हैं.
अगर आप हरियाली तीज पर ग्रीन आउटफिट के साथ पिंक लिपस्टिक शेड को लगाती हैं,तो आपकी खूबसूरती काफी ज्यादा निखरकर आएगी. हर किसी की निगाहें आप पर ही टिकी रह जाएगी.
आप अपने हिसाब से न्यूड शेड्स को भी ग्रीन आउटफिट के साथ लगा सकती हैं. इसको आप अच्छे से शेप देखकर लगाएं. इस हरियाली तीज पर आप इसको जरूर लगाएं.
कॉफी ब्राउन लिपस्टिक शेड को महिलाएं खूब ज्यादा लगाना पसंद करती हैं. इसको लगाने के बाद आप अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं. आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा.
आपको बता दें ग्रीन आउटफिट के साथ में आप पिच कलर लिपस्टिक शेड को लगा सकती हैं. तीज त्योहारों या शादी में मेहंदी पर और भी कई जगह पर इसको आप आसानी से लगा सकते हैं.
महिलाओं पर रेड कलर लिपस्टिक शेड काफी ज्यादा अच्छा लगता है. इसको आप ग्रीन आउटफिट के साथ में लगाकर अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़