बॉलीवुड हर समय से ही चमक-धमक और ग्लैमर के लिए जाना जाता है. कई बार एक्ट्रेस के लुक इतने परफेक्ट होते हैं कि उन्हें देखकर हर कोई सोचता है कि वह कितनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं परफेक्ट स्किन, परफेक्ट हेयर स्टाइल और फ्लॉलेस मेकअप के साथ हर एक्ट्रेस का चेहरा किसी खूबसूरत पेंटिंग से कम नहीं लगता है.
भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की फैन फॉलोइंग बेहद ही ज्यादा है. उनके लुक्स, हेयर स्टाइल और मेकअप के लोग दीवाने हैं. लड़कियों से लेकर लड़कों तक, हर कोई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लुक को देखकर उनका फैन हो जाता है. स्क्रिप्ट की मांग को ध्यान में रखते हुए कई एक्ट्रेसेज ने बिना मेकअप ही फिल्स की शूटिंग को पूरा किया है. कई बार स्क्रिप्ट की मांग ऐसी होती है कि किरदार को नेचुरल दिखाया जाए, जिस वजह से कई फेमस एक्ट्रेसेज ने नो मेकअप लुक को बखूबी कैरी किया है. आज हम आपको बताएंगे कौन सी ऐसी मशहूर एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने बिना मेकअप के अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है.
साल 1999 में आई ऐश्वर्या राय की ताल फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने कई बार बिना मेकअप के ही सिन्स शूट किए हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. इस मूवी में ऐश्वर्या राय को कई जगह बिना मेकअप के परदे पर दिखाया गया है जिसमें वो बेहद ही ज्यादा खूबसूरत लगी हैं. इस फिल्म में उनके लुक, खूबसूरती, डांस और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ हुई थी.
आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे जो 2014 में आई थी जिसमें उन्हें बिना मेकअप के दिखाया गया है. इस फिल्म में उनका लुक काफी रॉ और रियल था. स्क्रिप्ट के वजह से उन्हें बिना मेकअप के ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी करनी पड़ी थी. आलिया ने बिना मेकअप के नैचुरल लुक कैरी कर के इस रोल को निभाकर काफी ज्यादा तारीफें बटोरी थी.
कंगना रनौत की सुपर डुपर हिट फिल्म क्वीन में रानी का किरदार निभा कर कंगना ने हर दिल पर राज किया था. दिल्ली की सीधी साधी लड़की के इस किरदार को निभाने के लिए कंगना को मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ी थी. इसमें कई सीन ऐसे भी हैं जहां पर कंगना को नो मेकअप लुक में दिखाया गया है.
2015 में आई राधिका आप्टे की फिल्म पार्चड में राधिका ने एक गांव की महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनका लुक बेहद रॉ और रियल था. राधिका आप्टे का चेहरा इस फिल्म में धूल- मिट्टी से सना दिखाया है जिसके लिए उन्हें कई जगहों पर मेकअप किया गया है. इन एक्ट्रेसेज ने लोगों को ये बताया है कि ऑन स्क्रीन सिर्फ खूबसूरत और एक परफेक्ट चेहरा दिखाना ही सब कुछ नहीं होता है. स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से कलाकारों को ढलना ही पड़ता है.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़