Upcoming Bollywood Movies 2025: बॉलीवुड के लिए साल 2025 काफी बेहतरीन साबित हो रहा है. दरअसल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रच रही है. लेकिन आज कि इस स्टोरी में हम आपको 6 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो साल के अंत तक रिलीज होने वाली है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…
फिल्म ‘सैयारा’ लोगों को खुब पसंद आ रही है. लोग इस फिल्म के इमोशनल सीन को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. इस फिल्म में लोगों को अहान पांडे की एक्टिंग खुब पसंद आ रही है, तो वहीं अनीत पड्डा को लोग नेशनल क्रश कह रहे हैं. साल 2025 खत्म होने में अभी 5 महीने का वक्त बाकी है. आज हम आपको 6 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो साल के अंत तक रिलीज होने वाली है.
लिस्ट में पहला नाम फिल्म ‘धड़क2’ का आता है. इस फिल्म में आपको तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है.
दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वार2’ का नाम शामिल है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की ‘WAR2’ 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर नजर आएगी.
तीसरा नाम फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का आता है. इस फिल्म को 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. दरअसल ये फिल्म 1962 की भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. वहीं इस फिल्म के टीजर की बात करें तो ये अगस्त में रिलीज किया जा सकता है.
चौथे स्थान पर इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीन' 25 जुलाई को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. आपको बता दें कि ये फिल्म इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म है.
पांचवें नंबर पर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का नाम आता है ये एक तमिल एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, आमिर खान और नागार्जुन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. आपको बता दें कि ये फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा.
लिस्ट में आखिरी नाम टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ शामिल है. दरअसल ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा और संजय दत्त नजर आएंगे
ट्रेन्डिंग फोटोज़