Blockbuster Movie: आजकल किसी भी फिल्म का बजट 100-200 करोड़ होना तो आम बात हो गई है.लेकिन,कुछ फिल्में बिग बजट की होने के बाद भी मालामाल कर जाती हैं तो कुछ फिल्में ऐसा चूना लगाती है जिससे उबरने में मेकर्स की ताउम्र निकल जाती है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने थिएटर से लेकर ओटीटी पर छप्परफाड़ कमाई की. लेकिन, एक जगह इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई कि मेकर्स को पैसे तक लौटाने पड़ गए.
2 घंटा 55 मिनट की इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ लीड रोल में श्रद्धा कपूर है. इस तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. जिसने थिएटर में आते ही जमकर नोटों की बारिश की.
ये फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को थिएटर में आई थी. इसका बजट करीबन 270 करोड़ था और फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ का कलेक्शन किया. ऐसे में इस फिल्म को आते ही हिट का तमगा मिल गया. लेकिन, इतना पैसा बटोरने के बाद जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो वहां भी अपने साथ सूनामी ले आई.
ये मूवी 20 जनवरी, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई. जिसे अब तक 515 दिन हो चुका है. लेकिन रिलीज के दिन से ही ये मूवी लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल है. अभी तक 10वें नंबर पर ओटीटी पर कब्जा जमाए हुए है.
खास बात है कि ये फिल्म भारत और पूरी दुनिया में कमाई की. फिर भी, भारत के एक राज्य में इस फिल्म के ऊपर फ्लॉप का ठप्पा लगा. ये राज्य आंध्र प्रदेश है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर अपनी लागत तक नहीं निकाल पाए. कहा गया कि कई डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म के राइट्स ऊंचे दाम पर खरीदे थे. ऐसे में सालार के मेकर्स ने उन डिस्ट्रीब्यूटर से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया.
इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली है. ये फिल्म लगातार डेढ़ साल से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है उससे अंदाजा लगा सकते हैं लोगों को सिर इस फिल्म का क्रेज अभी तक बरकरार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़