बरसात के मौसम में सांप अपने बिल से बाहर निकल जाते हैं. सांप सूखे स्थान की तलाश में खेतों से बाहर निकल घरों के इलाको में आ जाते हैं ऐसे में कई सांप लोगों को काट लेते हैं. कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि काटने के तुरंत बाद ही इंसान की मौत हो जाती हैं. भारत के ग्रामीण इलाकों में जहरीलें सांप के काटने की वजह से अधिकतर लोगों की मौत होती है, दरअसल सांप काटने के बाद अधिकतर लोग डॉक्टर के पास जाने की बजाएं झाड़-फूंक करते हैं जिस वजह से मरीज की जान चली जाती है. सांप के काटने के तुरंत बाद ये उपाय करने चाहिए. आइए जानते हैं सांप के काटने के बाद क्या करना चाहिए.
आयुर्वेद में ककोड़ा पौधे का इस्तेमाल औषधी के रूप में किया जाता है. पुराने समय में अधिकतर लोग इस पौधे का इस्तेमाल बिच्छु, सांप और जहरीले कीड़ों के जहर से बचने के लिए करते थे. इस पौधे की जड़, पत्ते और फल में कई गुण मौजूद है जो कि जहर के असर को कम करने में मददगार हैं.
ककोड़ा की पत्तियों का पेस्ट बनाकर सांप के काटे हुए जगह पर लगा दें. यह जहर के असर को धीमा कर सकता है. वहीं पत्तियों का रस निकालकर पीने से शरीर के अंदर जहर का असर कम हो सकता है.
सांप के जहर को कम करने के लिए आप ककोड़ा पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले ककोड़ा की जड़ निकाल लें. इसके बाद इसे पानी से अच्छे से साफ कर लें. अब इस जड़ को 2 से 3 दिन तक सुखा लें. सूखने के बाद इस जड़ को पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को दूध में मिलाकर पीड़ित मरीज को पिला दें. इस पाउडर को पीने के बाद शरीर में जहर का असर धीमा हो सकता है.
सांप के काटने के बाद सबसे पहले घबराएं नहीं, दरअसल घबराहट में इधर-उधर भागने से ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ सकती है जिससे हार्ट अटैक भी आ सकता है. इधर-उधर भागने से जहर तुरंत फैल सकती है. सांप के काटने के बाद शांत लें.
सांप के काटने के तुरंत बाद इंसान को बैठ जाना चाहिए. जहां पर सांप ने काटा है उस स्थान पर लाल दवा के पानी से या फिर साबून से अच्छे से धोएं.
सांप ने जिस जगह पर काटा है इस जगह से दो इंच ऊपर और दो इंच नीचें कपड़े या रस्सी की मदद से उस हिस्से को बांध लें ताकि जहर तेजी से शरीर में ना फैले. कपड़ा बहुत ज्यादा टाइट से बांधे.
सांप काटने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास जाना चाहिए. वहीं डॉक्टर को सांप की पहचान के बारे में बताएं ताकि डॉक्टर एंटी वैनम ट्रीटमेंट से मरीज को ठीक कर सकें.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़