Guess This Actress: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनको नाम और शोहरत हासिल करने के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा, लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिनको वो नेम और फेम रातों-रात मिला. आज हम आपको उन्हीं में से एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पहली ही फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया. फैंस उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने हो गए. क्या आपने इन्हें पहचाना?
एक साधारण से परिवार में जन्मी एक लड़की ने अपने सपनों को साकार करने के लिए मॉडलिंग से शुरुआत की. अमृतसर में जन्मी इस कलाकार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और कॉलेज के दिनों में ही एड्स में काम करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में पहला मौका मिला. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई.
हम यहां 14 अक्टूबर, 2002 को पंजाब के अमृतसर में जन्मी अनीत पड्डा की बात कर रहे हैं. उनके पिता एक रिटेल शॉप चलाते हैं और मां स्कूल टीचर हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग अमृतसर से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा. यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनानी शुरू की.
वैसे तो अनीत ने 2022 में आई काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' में एक छोटी भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2024 में वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में लीड रोल में नजर आई थीं, जिससे उन्हें पहचान मिली. उन्होंने कुछ टीवी शो और एड्स में भी काम किया. लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर असली पहचान उनको हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया.
इस फिल्म ने अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया. सोशल मीडिया पर अनीत पड्डा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके फोटो-वीडियो खूब वायरल होते हैं. 'सैयारा' की रिलीज के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ. लोग उन्हें नेशनल क्रश कहने लगे हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी अब एक ट्रेंड बन चुकी हैं.
वहीं, अगर उनकी फिल्म 'सैयारा' की बात करें तो ये 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो सिर्फ 7 दिनों के अंदर 2025 की 5वीं सुपरहिट फिल्म बन चुकी हैं और साथ ही सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन चुकी हैं. इसको मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म से अहान पांडे ने भी डेब्यू किया. 60 करोड़ के बजट में बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने रिलीज के पहले हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़