One Actor Beats All Star Kids: 27 साल के एक एक्टर ने डेब्यू करते ही बॉक्स ऑफिस पर सैलाब ला दिया है. या यू कहे कि इनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का वो सूखा खत्म किया है जिसका इंतजार लोग नजरें गड़ाए कर रहे थे. इनकी फिल्म 'छावा' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के बाद पैसों के मामले में छाई हुई है. जिसकी वजह है कि एक्टर ने आते ही इंडस्ट्री में झंडे गाड़ दिए हैं. इसका साथ ही 5 स्टारकिड्स को मात दे दी है.
'सैयारा' फिल्म से अहान पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. जो आते ही थिएटर में राज कर रही है. अहान ने कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. जिसमें 'फ्रीकी अली', 'रॉकन ऑन 2', 'द रेलवे मेन' और 'मर्दानी 2' शामिल है.
फिल्मों में आने से पहले अहान मॉडलिंग के जरिए भी अच्छी कमाई कर लेते हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अहान चंकी पांडे के बड़े भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं तो वहीं अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर है.
अहान के पिता चक्की पांडे को बॉलीवुड के दो खान के बीच फिर से दोस्ती करवाने का क्रेडिट दिया जाता है. दरअसल, चक्की पांडे शाहरुख के काफी पुराने दोस्त हैं. दोनों के बीच तब से दोस्ती है जब शाहरुख स्ट्रगल कर रहे थे.
कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि चिक्की वो इंसान है जिनकी प्लानिंग से 2013 से 2013 की बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान और शाहरुख का पैचअप हुआ था.कहा जाता है कि दोनों का कैटरीना की बर्थडे पार्टी में झगड़ा हुआ था. इसी बात में दोनों के बीच सुलह हुई थी.
वहीं, अहान की बात करें तो इनके ऊपर पहली फिल्म से ही स्टार का टैग लग गया है. यहां तक कि इन्होंने इस साल आए पांच स्टार किड्स को एक फिल्म से ही मात दे दी है. राशा थडानी और अमन देवगन की 'आजाद' फ्लॉप गई थी. इसके अलावा वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' का भी बुरा हाल हुआ था. इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' भी पिट गई थी. ऐसे में इन सितारों के मात देकर ये उभरते हुए सितारे बन गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़