बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी है. पहली नजर में हेमा को देख शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र दिल दे बैठे थे. यूं तो धर्मेंद्र और हेमा ने कई फिल्में साथ की हैं, लेकिन फिल्म 'शोले' से दोनों की इस जोड़ी को खूब प्यार मिला...
लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र हेमा मालिनी से इश्क करने के लिए पैसों का सहारा लिए थे. दरअसल बात है, 70 के दशक की फिल्म 'शोले' सुपर ब्लॉकबस्टर के सेट की. आइए जानते हैं क्या है वो किस्सा.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ही फिल्म 'शोले' में साथ नजर आए थे. बता दें वे पहली बार 1970 में 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर मिले और थे और दोनों को प्यार हो गया था. हेमा भी धर्मेंद्र से प्यार करने लगी थी, लेकिन वो धर्मेंद्र के करीब नही आना चाहती थी क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे.
बता दें 'शोले' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी को बंदूक चलानी सिखाना था. इसी बात का धर्मेंद्र ने फायदा उठाया था. एक्टर ने बार-बार एक सीन को रीटेक करवाया था. धर्मेंद्र ने इस सीन के लिए स्पॉटबॉय को रिश्वत दी थी. बता दें एक्टर ने हर सीन के लिए स्पॉटबॉय को 20 रुपये प्रति रीटेक का पैसा दिया था.
रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र ने हेमा को बंदूक चलानी सिखाने वाले सीन को सौर बार रिक्रिएट कराया था. जिस कारण एक्टर को हेमा के करीब आने का मौका मिला. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी. हेमा मालिनी के पिता उनकी शादी के खिलाफ थे. शादी के एक साल बाद यानि 1981 में हेमा ने अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़