2017 Biggest Superhit Film : बॉलीवुड में ऐसी कम ही फिल्में रही हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर सफलता मिली है. लेकिन आज हम ऐसी एक फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस फिल्म ने मामूली से बजट में बिना किसी भी बड़े सितारे के बावजूद ये वो कर दिखाया, जो कई मल्टी स्टारर, सुपरस्टार वाली बड़े बजट की फिल्में नहीं कर पातीं. इस फिल्म को असल सफलता भारत नहीं बल्कि विदेशी सरजमी पर मिली.
15 करोड़ रुपये के छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 912 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की. इस फिल्म की लीड हीरोइन एक चाइल्ड एक्ट्रेस थी. अपने करियर में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर ये सबसे सफल एक्ट्रेस बन गई थीं. लगातार सफल फिल्में दे रही इस एक्ट्रेस ने अचानक ही एक दिल बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जायरा वसीम हैं. रही बात फिल्म की तो ये 2017 में रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' है.
सीक्रेट सुपरस्टार आमिर खान और किरण राव के प्रोडक्शन में बनी फिल्म थी जिसमे आमिर खान ने एक अहम किरदार भी निभाया था. ऐसा किरदार जैसे वो पहले कभी किसी फिल्म में नहीं दिखे. बेहद अतरंगे और अनूठे म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति सिंह के रोल में आमिर को पसंद किया गया. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिल्म की लीड कास्ट नहीं थे बल्कि वो थीं 17 साल की जायरा वसीम. फिल्म 19 अक्टूबर, 2017 को रिलीज हुई और देखते ही देखते इसने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर डाली.
सीक्रेट सुपरस्टार आमिर खान और किरण राव के प्रोडक्शन में बनी फिल्म थी जिसमे आमिर खान ने एक अहम किरदार भी निभाया था. ऐसा किरदार जैसे वो पहले कभी किसी फिल्म में नहीं दिखे. बेहद अतरंगे और अनूठे म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति सिंह के रोल में आमिर को पसंद किया गया. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिल्म की लीड कास्ट नहीं थे बल्कि वो थीं 17 साल की जायरा वसीम. फिल्म 19 अक्टूबर, 2017 को रिलीज हुई और देखते ही देखते इसने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर डाली.
फिल्म में जायरा वसीम लीड रोल में थीं जिनकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया और साथ है समाज को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया. इसके बाद जायरा वसीम द स्काई इज पिंक में दिखीं पर बेहद ही छोटे करियर के बाद इन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़