OTT Most Trending Blockbuster Film: आज कल बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 4 से 8 हफ्तों के भीतर ओटीटी पर स्ट्रीम हो जीती हैं और अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो 2 से 3 हफ्तों के अंदर ही स्ट्रीम होती हैं. लेकिन आज हम आपको उस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने बजट से 5 गुना कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर हिलाकर रख दिया था और उसको ओटीटी पर आपने में 21 साल लग गए.
हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो 40 के दशक पर आधारित हैं, जो दर्शकों को मार्शल आर्ट और कॉमेडी की एक अलग दुनिया में ले जाती है. कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो खतरनाक गैंग में शामिल होना चाहता है. इसमें एक चॉल में रहने वाले लोग को दिखा गया है, जो असल में कुंग फू के माहिर होते हैं लेकिन अपनी पहचान छुपाए रहते हैं. उनकी असली ताकत तब सामने आती है जब उन्हें एक खूनी गैंग से लड़ने की नौबत आती है.
अब बात करते हैं फिल्म की. इसका नाम 'कुंग फू हसल' है, जो 23 दिसंबर, 2004 को रिलीज हुई थी. इसे मशहूर अभिनेता और निर्देशक स्टीफन चाउ ने बनाया था और उन्होंने ही इसमें लीड रोल प्ले किया था. उनके साथ डैनी चान, युएन वाह, युएन क्यू और हुआंग शेंगयी जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. फिल्म में एक चॉल के लोग दिखाए गए हैं, जो गुपचुप तरीके से कुंग फू मास्टर्स होते हैं और एक बेहद खतरनाक गैंग से भिड़ जाते हैं. ये फिल्म एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है.
इस फिल्म की खासियत इसकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, शानदार एक्शन और ट्रेडिशनल चीनी म्यूजिक है. इसमें कार्टून जैसे मजेदार विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है. फिल्म में 70 के दशक के हांगकांग सिनेमा के कई पुराने एक्शन सितारे भी नजर आते हैं. कहानी एक ऐसे किरदार की है, जो बचपन से हीरो बनने का सपना देखता है लेकिन हालात उसे गलत रास्ते पर ले जाते हैं. ये एक ऐसी फिल्म हो जो आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देती.
इतना ही नहीं, ये फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखती है. रिपोर्ट्स के मुताबिर, करीब 166 करोड़ रुपये (US$20 मिलियन) के बजट में बनी 'कुंग फू हसल' ने दुनियाभर में लगभग 872 करोड़ रुपये (US$104.9 मिलियन) की कमाई की थी. ये अपने समय की सबसे बड़ी इंटरनेशनल हिट फिल्मों में शामिल हुई. इस फिल्म ने स्टीफन चाउ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और कई बड़े अवॉर्ड्स भी जितवाए. इसकी तुलना अक्सर मशहूर फिल्म क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन से की जाती है.
इसके पीछे की वजह है दोनों में दमदार मार्शल आर्ट और खूबसूरत विजुअल्स हैं. 21 साल बाद, 'कुंग फू हसल' नेटफ्लिक्स पर दोबारा रिलीज हुई और आते ही ट्रेंड करने लगी. दर्शक इसे बार-बार देखकर सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स के मुताबिक, इसे करोड़ों लोगों ने देखा है. 2025 की पहली छमाही में ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंटरनेशनल फिल्मों में से एक रही. इसने साबित कर दिया कि क्लासिक फिल्में समय के साथ और भी ज्यादा पसंद की जाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़