Advertisement
trendingPhotos2865692
photoDetails1hindi

देश का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो, जिसके 1547 एपिसोड ने बटोरे 2,500,000 से ज्यादा व्यूज, सीजन 2 भी उड़ा रहा गर्दा

India Most Watched TV Show: 90 के दशक को गोल्डन पीरियड माना जाता है. इस दशक में कई हिट फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज का भी खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. बड़े हो या बच्चे अपने पंसदीदा शो के इतजार में घटी को निहारते रहते थे और जैसे ही शो शुरू होता था टीवी के आगे बैठ  जाया करते थे. ये भी एक ऐसा ही शो था, जिसका खुमारा आज भी लोगों के सिर ने नहीं उतरा.   

ये है भारत का सबसे देखे जाने वाला शो

1/5
ये है भारत का सबसे देखे जाने वाला शो

भारतीय टेलीविजन पर कुछ शो ऐसे होते हैं, जो सिर्फ एंटरटेन ही नहीं करते, बल्कि लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं. एक ऐसा ही शो था, जो हर हफ्ते एक नई कहानी और एक नया राज लेकर आता था. हर लोग इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार किया करते थे. ये शो मिस्ट्री, एडवेंचर और क्राइन की दुनिया को इतने अच्छे तरीके से पेश करता था कि हर उम्र के लोग इसे देखना पसंद करते थे. 

90s में खूब पसंद किया गया शो

2/5
90s में खूब पसंद किया गया शो

हम यहां CID की बात कर रहे हैं, जो भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज में से एक है. इसकी शुरुआत 21 जनवरी, 1998 को सोनी टीवी पर हुई थी. शो की कहानी एक पुलिस टीम के चारों ओर घूमती है, जो बड़े-बड़े अपराधों को हल करती है. शो के किरदार एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत और दया इतने मशहूर हो गए कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. दया का 'दरवाजा तोड़ दो' वाला डायलॉग अब भी लोगों की जुबान पर है.

शो की खासियत थी इसकी दमदार स्क्रिप्ट

3/5
शो की खासियत थी इसकी दमदार स्क्रिप्ट

CID की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार स्क्रिप्ट और आसान लेकिन मज़ेदार कहानियां थीं. हर केस को सुलझाने के लिए पुलिस टीम तर्क, तकनीक और फोरेंसिक साइंस का इस्तेमाल करती थी. साथ ही शो में हल्की-फुल्की कॉमेडी भी होती थी, जिसे डॉ. सालुंके और फ्रेड्रिक्स जैसे किरदार निभाते थे. इस शो ने ना सिर्फ क्राइम दिखाया, बल्कि समय-समय पर समाज से जुड़े मुद्दों को भी सामने लाया, जिससे यह और खास बन गया. 

पहले शो में आए थे हजार एपिसोड

4/5
पहले शो में आए थे हजार एपिसोड

पहले सीजन में 1547 एपिसोड आए थे. जब 2018 में शो बंद हुआ, तो फैंस को बहुत दुख हुआ. लेकिन 2024 में जब CID का नया सीजन शुरू हुआ, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब तक इसके करीब 50 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं और कहानियां पहले से भी ज्यादा दिलचस्प हो गई हैं. इस बार शो में नई तकनीक और मॉडर्न जांच तरीकों का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. पुराने किरदारों के साथ कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं.

दूसरा सीजन भी मचा रहा धमाल

5/5
दूसरा सीजन भी मचा रहा धमाल

सीजन 2 इस वक्त धमाल मचा रहा है. CID सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि एक यादगार एहसास है, जिसे लोगों ने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी जैसे कलाकार इतने पसंद किए गए कि लोग उन्हें उनके असली नाम से कम, किरदारों के नाम से ज्यादा पहचानने लगे. इस शो की बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टाइल आज भी रोमांच पैदा कर देती है. CID हमेशा भारतीय टीवी इंडस्ट्री की एक खास पहचान बना रहेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;