Advertisement
trendingPhotos2876024
photoDetails1hindi

₹600 में 750 ml की बोतल...बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पानी के कारोबार में झोंक दी अपनी 18 साल की पूरी कमाई, बनाएंगी ₹1000000000 का धंधा

Bhumi Pednekar:  बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी अब कारोबार में उतर गई है. भूमि ने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ स्टार्टअप की शुरुआत की है. भूमि ने अपनी पूरी कमाई इस बिजनेस में लगा दी है.  

Bhumi Pednekar Water Brand

1/7
 Bhumi Pednekar Water Brand

Bhumi Pednekar Water Brand: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी अब कारोबार में उतर गई है. भूमि ने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ स्टार्टअप की शुरुआत की है. प्रीमियम वाटर ब्रांड सेगमेंट में एंट्री करते हुए भूमि ने बेवरेज ब्रांड, बैकबे (Backbay Premium Water) लॉन्च किया है.  दो सालों की मेहनत के बाद पेडनेकर की मिनिरल वाटर ब्रांड कंपनी लॉन्च हो गई है. 

भूमि पेडनेकर की कंपनी

2/7
 भूमि पेडनेकर की कंपनी

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बहन के साथ मिलकर अपना पानी का ब्रांड लॉन्च किया है. ब्रांड का नाम  Backbay रखा है. फिलहाल  इसका ट्रेडा पैक लॉन्च किया गया है, जो 500 ml और 750 ml की कैटेगरी में है.  

भूमि बेच रही हैं महंगा पानी

3/7
 भूमि बेच रही हैं महंगा पानी

 

भूमि के ब्रांड बैकबे का पानी प्रीमियम ब्रांड का है, जिसकी कीमत आम लोगों के पहुंच से थोड़ी दूर लग रही है.  500 ml के पानी के पैक की कीमत 150 रुपये है तो 750ml वाले पैक की कीमत 200 रुपये है. कागज के गत्ते वाले पैक में बिक रहे पानी की कीमत ने लोगों को थोड़ा परेशान को किया है.  

हिमालय के शुद्ध पानी का दावा

4/7
 हिमालय के शुद्ध पानी का दावा

 

कीमत ज्यादा है तो भूमि उसकी वजह भी गिना रही है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की  Backbay का मिनिरल वाटर बाकियों से काफी अलग है. उन्होंने दावा किया कि उनके ब्रांड का पानी हिमायल का शुद्ध पानी है. उन्होंने दावा किया कि इस पानी में हिमालय में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद है. 

क्यों अलग है भूमि का पानी ब्रांड

5/7
 क्यों अलग है भूमि का पानी ब्रांड

 

भूमि की कंपनी Backbay की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हिमाचल प्रदेश में लगाई गई है जहां नेचुरल मिनरल वाटर की पैकेजिंग होती है. कंपनी हर दिन  45,000 बॉक्स तैयार कर रही है. इस पानी को  बिना इंसानी हाथों से छुए पैक किया जाता है.  

600 रुपये में मिलेगा 750ml पानी की बोतल

6/7
 600 रुपये में मिलेगा 750ml पानी की बोतल

 

आने वाले दिनों में बैकबे के दो और वेरिएंट आएंगे, जो बोतलबंद होंगे,  500ML और 750ML के बोतलबंद पानी की कीमत मौजूदा पैक से महंगी होती, प्लास्टिक बोतल की कीमत 90 रुपये तो वहीं कांच के बोतल में आने वाली प्रीमियम मिनिरल वाटर बोतल की कीमत 600 रुपये होगी.  

18 साल की सेविंग कंपनी में लगा दी

7/7
 18 साल की सेविंग कंपनी में लगा दी

 

अपना ब्रांड शुरू करने के लिए भूमि पेडनेकर ने 18 सालों की सेविंग लगा दी.  आने वाले दिनों में कंपनी तीन फ्लेवर वाला स्पार्कलिंग वॉटर लॉन्च किए जाएंगे.  हम अगले चार सालों में कंपनी को 100 करोड़ रुपये का बिजनेस बनाने का टारगेट है. भूमि इस ब्रांड को भारत के घर घर तक पहुंचाने की तैयारी में है.  टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भूमि की पेडनेकर का नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये की करीब है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;