Budh Gochar 2025: बुध ग्रह गोचर करके शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश कर गए हैं. बुध का यह राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के जीवन में चुनौतियां बढ़ाएगा.
Mercury Transit 2025: ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं वृषभ राशि में पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य मौजूद हैं. इससे वृषभ राशि में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बन गया है.
भले ही बुध गोचर करके बुधादित्य राजयोग बना रहा है, लेकिन यह गोचर 3 राशि वालों के लिए अच्छा नहीं है. बुद्धि, व्यापार, वाणी के कारक बुध का गोचर 3 राशि वालों को चुनौतियां दे सकता है. इन लोगों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. जानिए किन राशियों के लिए बुध गोचर अशुभ फल दे सकता है.
मिथुन राशि के स्वामी बुध ही हैं, लेकिन बुध का यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. अचानक बढ़े हुए खर्च आपको आर्थिक तंगी का शिकार बना सकते हैं. बच्चों पर काफी पैसा खर्च होगा. मैरिड लाइफ में भी समस्या हो सकती है.
तुला राशि वालों को बुध का गोचर आर्थिक तंगी के साथ मान हानि का शिकार बना सकता है. समाज में छवि खराब हो सकती है. जरूरी काम बनते-बनते अटक जाएंगे. परिवार में किसी से मनमुटाव हो सकता है. तनाव से बचने के लिए योग-मेडिटेशन का सहारा लें.
धनु राशि वालों को शत्रु परेशान कर सकते हैं. वहीं दोस्त भी धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं, लिहाजा आंख बंद करके किसी पर भरोसा ना करें. करियर में जल्दबाजी में फैसले ना लें. एकाग्र होकर काम करें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़