Advertisement
trendingPhotos2660536
photoDetails1hindi

Chandra Gochar 2025: सूर्य की राशि में चंद्रमा का गोचर, पैसों में लबालब डूब जाएंगी तीन राशियां, होगी नई नौकरी बड़ा कारोबार

Chandra Gochar 2025 Effect On leo scorpio gemini: चंद्र देव का सिंह राशि में गोचर करना सभी राशि के जातक पर प्रभाव डालेगा.  ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है. चंद्रमा को जातक के मन का कारक होता है.

चंद्रमा का राशि परिवर्तन

1/10
चंद्रमा का राशि परिवर्तन

जब भी चंद्रदेव अपनी चाल बदलते हैं या एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो इसका गहरा प्रभाव राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ता है. वैदिक पंचांग की मानें तो जल्दी ही चंद्रमा का राशि परिवर्तन होने वाला है. 

मार्च 2025

2/10
 मार्च 2025

एक राशि में चंद्रमा के वास करने की अवधि केवल करीब ढाई दिनों का होता है. इसी कड़ी में अगले महीने यानी मार्च 2025 की 12 तारीख को प्रातः 2 बजकर 15 मिनट पर सिंह राशि में चंद्र देव का गोचर होगा.   

सूर्य की राशि सिंह

3/10
सूर्य की राशि सिंह

वहीं, 14 मार्च 2025 को यानी होली 2025 वाले दिन दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक सूर्य की राशि सिंह राशि में चंद्रमा का संचरण बना रहेगा. इस दौरान चंद्रदेव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रभाव डालेंगे.   

सकारात्मक प्रभाव

4/10
सकारात्मक प्रभाव

ध्यान दें कि चंद्र गोचर का विशेष और बहुत सकारात्मक प्रभाव राशिचक्र की 3 राशियों पर पड़ने वाला है. आइए जानें कि चंद्र गोचर से इस बार किन तीन राशियों के जातक के जीवन में अच्छे और बड़े बदलाव होंगे और धन वैभव के रास्ते खुलेंगे.

मिथुन राशि

5/10
मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक पर चंद्र का सिंह राशि में गोचर करना सकारात्मक और शुभ प्रभाव डाल सकता है. जातक के पारिवारिक रिश्ते पहले से बेहतर होंगे. लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म होगा. जातक इस गोचर के दौरान मन की शांति पा सकेंगे. नौकरीपेशा वाले जातक सम्मान पा सकेंगे. 

मिथुन राशि के जातक

6/10
मिथुन राशि के जातक

मिथुन राशि के जातक का आत्मविश्वास चंद्र गोचर के प्रभाव से बढ़ेगा. बिजनेस में बड़े लाभ के योग बन सकते हैं और विवाद का अंत हो सकता है. निवेश से जुड़े परिणाम अच्छे हो सकते हैं. बड़े कारोबार की शुरुआत के लिए समय अच्छा हो सकता है. शादीशुदा जीवन आनंदमय हो सकता है. 

सिंह राशि

7/10
सिंह राशि

चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव सिंह राशि के जातक पर विशेष रूप से पड़ने वाला है. पुराने निवेश से बड़े लाभ पाने के मौके मिल सकेंगे. जातक जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं नई नौकरी की खबर पा सकेंगे. कार्यक्षेत्र में जातकों का सम्मान बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. 

सिंह राशि के जातक

8/10
सिंह राशि के जातक

सिंह राशि के जातकों के सेहत पर भी चंद्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. सेहत में अप्रत्याशित सुधार और लंबे समय से चली आ रही बीमारी से इस दौरान राहत मिल सकती है. घर में अच्छा माहौल होगा और अविवाहित जातक के लिए विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकेंगे. 

वृश्चिक राशि

9/10
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक पर चंद्रदेव की कृपा बरसेगी. जातकों को नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में बड़े लाभ मिल सकते हैं. संभावनाएं हैं कि जातक को कार्यक्षेत्र में बड़े अफसरों का पूरा साथ मिल सकता है जो उनके आत्मसम्मान को बढ़ाएगा.

वृश्चिक राशि के जातक

10/10
वृश्चिक राशि के जातक

वृश्चिक राशि के वे जातक जो कारोबारी हैं उनके काम में वृद्धि हो सकती है. मुनाफे बढ़ सकते हैं. घर में नए सदस्य के आगमन या मेहमान के आने की संभावनाएं चंद्र गोचर के समय बढ़ी रहेगी. वो जातक जो विवाह करना चाहते हैं उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;