Chandra Gochar 2025 In Swati Nakshatra: चंद्रमा मन का कारक है और सबसे तेज गति से राशि व नक्षत्र बदलता है. चंद्रमा के राशि या नक्षत्र परिवर्तन से जातकों पर शुभ अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.
सवा दो दिनों के लिए अपनी राशि बदलने वाले चंद्रमा एक दिन के लिए अपना नक्षत्र बदलता है. द्रिक पंचांग की मानें तो राहु के नक्षत्र में एक दिन के लिए चंद्रमा संचरण है.
आज यानी 13 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर रात के 9 बजकर 10 मिनट पर चंद्रमा का राहु के स्वाति नक्षत्र में गोचर होने से 5 राशियों के जातकों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन पांच लकी राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी.
चंद्रमा का नक्षत्र गोचर मेष राशि के जातकों के लिए अति लाभदायक सिद्ध हो सकता है. कार्यक्षेत्र में उन्नती के रास्ते खुलेंगे. धार्मिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिल सकता है. आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हो सकती है. धन वृद्धि होगी और नई नौकरी पाने के रास्ते खुलेंगे. मानसिक तनाव में कमी आ सकती है.
मिथुन राशि के जातकों के लिए समय बहुत अच्छा साबित हो सकता है. राहु के नक्षत्र में चंद्रमा का प्रवेश जातकों के जीवन में सफलता का कारक बन सकता है. जीवन में सकारात्मकता का प्रवेश होगा. व्यापारियों को अच्छी डील हाथ लग सकती है. आपसी प्यार में बढ़ोत्तरी हो सकती है. प्रेम संबंध की समस्याओं का अंक होगा.
स्वाति नक्षत्र में चंद्रमा का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए किस्मत चमकाने वाला साबित हो सकता है. अचानक धन कमाने के रास्ते खुलेंगे, मान सम्मान में वृद्धि के योग बनेंगे. जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. नौकरी और व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे. करियर में सफलता और पदोन्नति के योग बनेंगे.
तुला राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का राहु के नक्षत्र में गोचर करने से लाभ ही लाभ होगा. जातको का आच्छा समय शुरू होगा. करियर में सफलता के रास्ते खुलेंगे. पारिवारिक माहौल में सुधार आएगा. घर-परिवार में खुशी फैलेगी. नये काम को शुरू करने के लिए यह अच्छा समय साबित हो सकता है. प्रेम संबंध गहरे होंगे.
कुंभ राशि के जातकों के लिए स्वाति नक्षत्र में चंद्रमा का प्रवेश अति लाभकारी साबित हो सकता है. हर ओर से जातक तरक्की हासिल कर पाएंगे. नौकरी और व्यापार में लाभ के रास्ते खुलें. धन की आवक बढ़ेगी. वाद-विवादों में फंसने से बचें, मन की शांति के लिए जातक रात के समय चंद्र दर्शन करें. जीवन साथी के साथ मतभेद मिटेंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़