क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो सालों तक अपने बल्ले और गेंद से मैदान पर राज करते हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा होता है. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के एक ऐसे युवा खिलाड़ी की, जिसने महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और सबको लगा कि ये लड़का लंबी रेस का घोड़ा होगा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और सिर्फ 21 साल में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा! करियर छोटा रहा, मगर शोहरत और दौलत का खजeना इतना बड़ा कि आज ये पूर्व क्रिकेटर करोड़ों की नेटवर्थ के साथ रॉयल लाइफ जी रहा है, महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, सब कुछ है उसके पास.
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की. महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शॉ ने 21 साल की उम्र में ऐसे हालात देखे कि उनका करियर मानो थम सा गया. इसके बावजूद, उनकी लाइफस्टाइल आज भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है और नेट वर्थ करोड़ों में है.
पृथ्वी शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. सचिन तेंदुलकर के बाद वे सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय बने. 2018 में उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता. हालांकि, फॉर्म में गिरावट, फिटनेस मुद्दे और विवादों के चलते उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच ही खेले हैं.
आईपीएल में शॉ का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2018 में 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2023 तक उनकी सैलरी बढ़कर 7.5 करोड़ रुपये हो गई और 2024 में वे 8 करोड़ रुपये पाने लगे. हालांकि, 2025 में उन्हें कोई टीम नहीं खरीद पाई और वे अनसोल्ड रह गए.
शॉ की कुल नेट वर्थ 25 से 50 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इन्वेस्टमेंट से आता है. उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की आमदनी हुई.
शॉ की लाइफस्टाइल भी चर्चा में रहती है. उन्होंने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 10.5 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा और 2024 में बांद्रा में ही 15 करोड़ रुपये का सी-फेसिंग अपार्टमेंट लिया. उनके पास 70 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कार भी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़