Advertisement
trendingPhotos2878268
photoDetails1hindi

Thor से पहले इन 5 फिल्मों में Chris Hemsworth ने मचाया था धमाल, इंडिया में भी हुई थी एक फिल्म की शूटिंग

Chris Hemsworth: हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ मार्वल स्टूडियो के अंदर बनी सीरीज ‘थॉर’ से दुनियाभर में फेमस हैं. मगर आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को शॉक्ड कर दिया था.

 

क्रिस हेम्सवर्थ

1/6
क्रिस हेम्सवर्थ

 

क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में सीरीज ‘थॉर’ से की थी. मार्वल स्टूडियो के अंदर रिलीज हुई इस सीरीज ने वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन किया था. जिसके बाद अब तक 'थॉर' के अबतक 5 पार्ट रिलीज हो चुके हैं. मगर 'थॉर' के अलावा एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने कई फिल्मों और सीरीज में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया था.

 

रश

2/6
रश

 

स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'रश' साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ फॉर्मूला वन कार रेसिंग ड्राइवर जेम्स हंट और निकी लौडा नजर आए थे. इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया था. इसे दोस्तों के साथ आप डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

इन द हार्ट ऑफ द सी

3/6
इन द हार्ट ऑफ द सी

 

क्रिस हेमवर्थ स्टारर फिल्म 'इन द हार्ट ऑफ द सी' साल 2015 में रिलीज हुई थी. ये एक एडवेंचर और एक्शन से भरपूर फिल्म है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

 

12 स्ट्रांग

4/6
12 स्ट्रांग

 

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म '12 स्ट्रांग' को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म में आपको एक्शन और वॉर ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा. एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने इस मूवी में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको चौंका दिया था.

 

मैन इन ब्लैक

5/6
मैन इन ब्लैक

 

साइंस और एक्शन से भरपूर फिल्म 'मैन इन ब्लैक' में एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे. इस मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

 

एक्सट्रैक्शन

6/6
एक्सट्रैक्शन

 

 

'थॉर' के बाद एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की सबसे पॉपुलर सीरीज 'एक्सट्रैक्शन' है. इस सीरीज की शूटिंग भारत के शहर अहमदाबाद और मुंबई में हुई है. वहीं इसका कुछ पार्ट थाईलैंड में भी शूट किया गया है. इस सीरीज में एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने कमाल की एक्टिंग की है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;