Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन हो चुके हैं और इन दिनों में फिल्म का कलेक्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा. कभी फिल्म ने खूब कमाई की तो कभी बहुत की कम कमाई की. जहां जहां सनी देओल की 'गदर 2' ने सिर्फ 2 दिनों में अपनी फिल्म का बजट निकाल लिया था. वहीं ‘जाट’ रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है और अभी भी अपने बजट के काफी दूर है. चलिए जानते हैं फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की.
सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी और अब इस फिल्म को एक हफ्ता पूरा होने जा रहा है. हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की ये एक्शन फिल्म 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन हो चुके हैं और इन दिनों में फिल्म ने बड़ी मुश्किल से अपने बजट की आधी कमाई कर पाई. चलिए बताते हैं छठे दिन का कलेक्शन.
फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जाट' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट की आधी लागत निकाल ली है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़ और चौथे दिन 14 करोड़ की कमाई की. वहीं पांचवे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया. छठे दिन भी फिल्म की कमाई 6 करोड़ रही. फिल्म की टोटल कमाई 50 करोड़ हो गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 6 दिनों में 52.23 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म 'जाट' का टोटल बजट करीब 100 करोड़ रुपए बताया जाता है. ऐसे में अब जह फिल्म अपनी आधी लागत निकाल चुकी है तो मेकर्स को कुछ उम्मीद बंधी है कि वो आने वाले दिनों में 50 करोड़ की कमाई धीरे-धीरे पूरी कर लेगी. वहीं, अगर इसकी तुलना सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' से करें, तो 'जाट' कमाई के मामले में काफी पीछे है. 'गदर 2' ने सिर्फ 2 दिनों में 80 करोड़ कमा लिए थे, जबकि उसका बजट सिर्फ 60 करोड़ था.
'गदर 2' ने अपनी रिलीज के पहले 6 दिनों में 261.35 करोड़ की कमाई कर ली थी और सिर्फ 2 दिनों में ही अपना पूरा बजट निकाल लिया था. वो फिल्म 2001 की सुपरहिट फिल्म 'गदर – एक प्रेम कथा' का सीक्वल थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सनी देओल के साथ इसमें अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी थे. वहीं, अब सनी देओल की 'जाट' को लेकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 100 करोड़ का बजट निकाल पाएंगी, जबकि 2 दिन बाद 'केसरी 2' रिलीज हो रही है.
वहीं, अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो ‘जाट’ को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी जबरदस्त रोल में नजर आ रहे हैं. रणदीप फिल्म में विलेन के किरदार में हैं और उन्होंने दमदार एक्टिंग करते हुए सारी लाइमलाइट लूट ली. इसके अलावा फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू, जरीना वहाब, प्रशांत बजाज और रम्या कृष्णन जैसे कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़