साल 2025 में 15 अगस्त को आजादी का 79वां साल जोरों-शोरों से मनाया जाएगा. यह छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि उन लाखों शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपनी जान देकर हमें यह आजादी दिलाई.
हर भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना को और भी गहरा करने के लिए इन ऐतिहासिक जगहों पर घूमना एक शानदार अनुभव हो सकता है. यहां भारत की कुछ ऐसी ऐतिहासिक जगहें बताई गई हैं जहां का हर पत्थर भारत के गौरवशाली इतिहास की कहानी कहता है.
अमृतसर में स्थित यह स्मारक भारत के इतिहास के सबसे दुखद लेकिन महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक की याद दिलाता है. 1919 में हुए नरसंहार की कहानी सुनाने वाली इस जगह पर जाकर आप शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
यह महात्मा गांधी का निवास स्थान था और यहीं से उन्होंने दांडी मार्च की शुरुआत की थी. यह आश्रम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के केंद्र के रूप में जाना जाता है. यहां आकर आप गांधी जी के जीवन और उनके विचारों को करीब से जान सकते हैं.
लाल किला 15 अगस्त के लिए सबसे खास जगहों में से एक है. यहीं से हर साल प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. 17वीं सदी में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाया गया यह किला न केवल भारत की पहचान है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का केंद्र भी है.
यह प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया एक युद्ध स्मारक है. 15 अगस्त को इंडिया गेट के आसपास का नजारा बहुत ही सुंदर और देशभक्ति से भरा होता है, जहां आप शाम को अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को याद कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़