NASA Voyager 1 Satellite: नासा ने 5 सितंबर 1977 को वॉयजर 1 नाम का सैटेलाइट लॉन्च किया था जो आज भी काम कर रहा है और धरती से इससे संपर्क भी हो पा रहा है. यह सैटेलाइट अब सौरमंडल से बाहर निकल चुका है और इस समय धरती से 2000 करोड़ किमी दूर जा चुका है. इंसानों द्वारा बनाई गई सौरमंडल से बाहर जाने वाली यह पहली चीज है.
वॉयजेर-1 सैटेलाइट को 5 सितंबर 1977 को लॉन्च किया गया था जिसे कुछ समय के लिए बाहरी ग्रहों की खोज के लिए बनाया गया था. लेकिन दशकों बाद भी ये काम कर रहा है और अंतरिक्ष में अब बहुत अधिक दूरा पर पहुंच चुका है.
हाल ही में वॉयजेर 1 ने गर्म जगह का पता लगाया जिसे वैज्ञानिक हेलियोपॉज कहते हैं. ये वो जगह है जहां सूर्य का असर बिल्कुल खत्म हो जाता है. हालांकि ये किसी आग जैसा नहीं है लेकिन हाई एनर्जी पार्टिकल्स वाला क्षेत्र है जिसका तापनाम 50,000 डिग्री सेल्सियल है.
इस बेहद मुश्किलों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया था. इसका सुरक्षा कवच बहुत मजबूत है जो High Radiation और तापमान के बदलाव को झेल सकती है.
ये बिजली बनाने के लिए खास तरह के जनरेटर का इस्तेमाल करता है. यह जनरेटर प्लूटोनियन के गलने से निकलने वाली गर्मी को बिजली में बदल देता है.
Voyager 1 Satellite धरती से अब 22 अरब किलोमीटर से ज्यादा दूर पहुंच चुका है फिर भी यह पृथ्वी से लगातार संपर्क में है. ये अपना संदेश धीमी गति से भेजता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़