Neha Kakkar Trolled: अपनी आवाज और क्यूटनेस के लिए फैंस की चहेती बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को हमेशा खूब प्यार मिला है. लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ
Neha Kakkar Trolled: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन आवाज के लिए जानी जाती हैं. साथ ही नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
नेहा आए दिन देश-विदेश में लाइव परफॉर्मंस भी देती हैं। अपनों गानों के साथ नेहा अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में छा जाती हैं.
अक्सर फैशन के मामले में वह एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जो पहना, उसके बाद से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं.
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की. इसें उनका आउटफिट देख फैंस हैरान रह गए.
इस फोटो में सिंगर ने वाइट टॉप के ऊपर ब्लू कलर की ब्रा पहना है. साथ ही दो-दो ट्रैकपैंट्स की लेयर में नजर आईं रही हैं.
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वो लबूबू के साथ पोज भी दे रही हैं.
इस तस्वीरों के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'माई पूकी लाबूबू के साथ फैब साउंड चेक... न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेंगलुरु के लिए आज रात परफॉर्मंस के लिए एक्साइटेड हूं!'अपनी इस फोटो के चलते अब नेहा जमकर ट्रोल कर रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स नेहा की इस फोटो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ' ये क्या आउटफिट है?' इस पर रिएक्शन देते हुए एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'क्या उसने कभी कुछ ऐसा किया है जो समझ में आता हो?' एक ने नेहा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'नेहा का इंस्पिरेशन शायद सुपरमैन था, जो अपने ट्रंक्स बाहर पहनता है.. नेहा ये भूल गईं.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़