Sarzameen screening: इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘सरजमीं’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसमें काजोल, पृथ्वीराज सुकुमार भी अहम किरदार में हैं. कल यानी 24 को मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में कई फिल्मी सितारें पहुंचे. सबने इब्राहिम को उनकी पहली फिल्म के लिए ढेर सारा प्यार दिया. बहन सारा अली खान भी अपने भाई को सपोर्ट करती दिखीं.
फिल्मी सितारों के साथ ही फिल्म ‘सरजमीं’ की स्क्रीनिंग में इब्राहिम की बहन सारा अली खान पहुंचीं.
ब्लैक आउटफिट में इब्राहिम काफी हैंडसम नजर आ रहे थे
फिल्म ‘सरजमीं’ में इब्राहिम अली खान, काजोल और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर स्टार कास्ट और बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे पहुंचे. फिल्म ‘सरजमीं’ की कहानी एक आर्मी ऑफिसर की है, जो कश्मीर घाटी को आतंकवाद से आजाद कराना चाहता है.
इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है. इसके लिए चाहे, उस आर्मी ऑफिसर को कोई भी कीमत चुकानी पड़े, वह तैयार है. फिल्म में आर्मी ऑफिसर का रोल पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है.
पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार की पत्नी का रोल काजोल ने किया है. वहीं फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निभाए गए किरदार के बेटे के रोल में इब्राहिम अली खान नजर आए हैं.
फिल्म 'सरजीं' के निर्देशक बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी हैं.
इस इवेंट में फराह भी नजर आईं
पूरे इवेंट में सारा अपने भाई के लिए काफी खुश नजर आ रही थीं. हालांकि उनके लेट पहुंचने से इब्राहिम थोड़ा नाराज दिखे. बाद में दोनों, भाई-बहन ने साथ में हंसते पैपराजी को पोज दिए और फोटो क्लिक करवाए.
भाई की फिल्म रिलीज पर सारा अली खान खुश दिखीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़