Celebs Childhood Photos: फोटो में दिख रहा ये फिल्मी बच्चा आज अपनी नई रिलीज हुई फिल्म 'जाट' के जरिए धमाल मचा रहा है. इस बच्चे के परिवार से जुड़े हर एक सदस्य ने फिल्मी दुनिया में गदर मचाया है.
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. कई दफा इन तस्वीरों में दिखने वाले सेलेब को लोग पहचान नहीं पाते. चलिए आज भी हम आपके साथ एक ऐसे कलाकार के बचपन की फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसे शायद आप आसानी से ना पहचान पाए. तस्वीरों में दिख रहा ये बच्चा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जाट' की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. अगर आप अभी भी इस हिंट से नहीं समझ पाए हैं तो नीचे डालें एक नजर...
बता दें कि तस्वीरों में दिख रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हैं. 19 अक्टूबर 1956 को सनी देओल का जन्म फिल्मी परिवार में हुआ. बचपन से ही फिल्मी दुनिया देखने वाले सनी ने कम उम्र में ही स्टारडम का स्वाद चखा था. पिता धर्मेंद्र की तरह ही शांत स्वभाव के सनी देओल ने पर्दे पर खूब एक्शन किए.
बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल का असली नाम कुछ और ही है. जी हां बचपन से ही सनी को लोग अजय सिंह देओल के नाम से जानते थे. वहीं फिल्मी दुनिया में एंट्री मारते ही उन्होंने अपना नाम सनी रख लिया. साल 1982 में फिल्म 'बेताब' से सनी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह नजर आईं. लगभग 8 साल बाद रिलीज हुई फिल्म घायल से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया. इस फिल्म के लिए ना सिर्फ सनी को फिल्मफेयर बल्कि नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
80 और 90 दशक में सनी देओल ने खूब फिल्में की. सनी ने ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि फिल्में भी प्रोड्यूस की. साथ ही उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया. साल 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेमकथा' से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया.
तस्वीर में दिख रहे सनी देओल की क्यूटनेस पर कोई भी मर मिटेगा. बता दें कि धर्मेंद ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि वह बिना टॉवेल के उनकी ये तस्वीर क्लिक करना चाहते थे लेकिन सनी ने उस वक्त कहा था - 'नो पापा प्लीज नो पापा.' बता दें कि इन दिनों सनी देओल अपनी नई फिल्म जाट से चर्चा में छाए हुए हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन पूरे हो चुके हैं. 2 दिन में ही सनी देओल की फिल्म जाट ने 16.50 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ कमाए. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा और सैयामी खैर ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़