Tara Sutaria Veer Pahariya Ramp Walk: शनिवार को लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई में ASOS ने अपने कलेक्शन 'A Summer of Style' को पेश किया. ये ब्रिटिश फैशन ब्रांड इस फैशन वीक में इंटरनेशनल ग्लैमर लेकर आया. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहाड़िया ने इस ब्रांड के लिए रैंप पर वॉक किया. दोनों ने मोनोक्रोम लुक में चार चांद लगा दिए. दोनों की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों रैंप पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
हाल ही में शनिवार को लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई के चौथे दिन ASOS ने अपने कलेक्शन 'A Summer of Style' को पेश किया, जहां तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया शोस्टॉपर बने. उन्होंने अपने लुक और स्टाइस से रैंप पर खूब जलवा बिखेरा. जहां तारा ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं वीर भी व्हाइट सूट में जेंटलमैन लग रहे थे. हालांकि, दोनों ने सबसे ज्यादा ध्यान एक दूसरे का हाथ थाम कर खींचा.
लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन तारा सुतारिया ने ब्लैक गाउन पहनकर सबका ध्यान खींचा. ये फुल-स्लीव ब्लैक लेस गाउन था, जिसमें डीप वी-नेकलाइन दी गई थी, जो बस्ट लाइन से नीचे तक जा रही थी. गाउन की कमर पर लास्टिंग से डिटेलिंग की गई थी, जिससे ये और भी अट्रैक्टिव लग रहा था. कमर से नीचे ये गाउन फ्लेयर्ड डिजाइन में था, जिससे इसे एलिगेंट और फेमिनिन लुक मिला. बारीक लेस फैब्रिक और फ्लेयर्ड सिलुएट ने इस आउटफिट को बेहद खास बना दिया, जिससे तारा का लुक बेहद ग्रेसफुल नजर आया.
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया. उन्होंने व्हाइट कलर का क्लासिक सूट पहना था. उनके पैंट्स कंफर्टेबल फिट में थे, जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को डबल-ब्रेस्टेड ब्लेजर से कंप्लीट किया. ये ओवरसाइज़्ड जैकेट थी, जिसमें शोल्डर पैड्स, शार्प लैपल डिजाइन और व्हाइट बटन लगे थे. वीर ने अपने ब्लेजर की स्लीव्स को कोहनी तक फोल्ड कर रखा था, जिससे उनका लुक और स्टाइलिश लग रहा था.
ASOS का A Summer of Style कलेक्शन समर फैशन को नए अंदाज को पेश करता है. इसमें चार अलग-अलग थीम थीं. Artistic Garden में नेचुरल डिजाइन्स के साथ मैक्सीमलिस्ट अप्रोच देखने को मिली. इसमें अर्थी टोन, बोटैनिकल पैटर्न और खूबसूरत एम्बेलिशमेंट्स थे. दूसरे Refined Resort में समर एलिगेंस को हाईलाइट किया गया, जिसमें रोमांटिक ऑर्गेंजा, इन्ट्रिकेट लेस और लग्जरी लिनेन थे. तीसरा Glassmorphic ने समर फैशन में एनर्जी और प्लेफुलनेस जोड़ी. चौथा और आखिरी Monochrome थीम थी.
बता दें, लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआईका आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है. ये फैशन इवेंट 26 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा. इस फैशन वीक में देश-विदेश के मशहूर डिजाइनर्स अपने कलेक्शन पेश कर रहे हैं. वहीं, अगर तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया के वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया पिछले दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. इसके अलावा उनको आखिरी बार 'अपूर्वा' में देखा गया था. वीर पहाड़िया ने 'स्काई फोर्स' से डेब्यू किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़