Advertisement
trendingPhotos2842971
photoDetails1hindi

प्यार या बगावत... 6 साल बड़ी मुस्लिम हसीना पर फिदा हुआ भारतीय क्रिकेटर, 'गदर' फिल्म के सनी देओल जैसी लव स्टोरी

Indian Cricketer Love Story: साल 2001 जब सनी देओल की गदर फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया. इस मूवी में प्यार के लिए बगावत करने वाले हीरो का अंदाज आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. लेकिन ये तो बात हुई फिल्म की, अगर हम कहे कि एक भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा ही कुछ कारनामा रियल लाइफ में कर दिखाया है तो झटका लगना तय है. भारतीय क्रिकेटर ने 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की पर दिल हारा और फिर बगावत कर उससे शादी कर खलबली मचा दी. आज ये खिलाड़ी प्यार की मिसाल साबित कर रहा है.

 

खूब किया गया ट्रोल

1/5
खूब किया गया ट्रोल

इस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड को सालों डेट किया. लेकिन जब शादी हुई तो इस खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर निकाह की खबर आते ही खलबली मच गई. यहां तक इस खिलाड़ी की फैमिली भी इसके लिए राजी नहीं थी.

 

कौन है ये खिलाड़ी?

2/5
कौन है ये खिलाड़ी?

ये लव स्टोरी है टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे की, जो 'गदर' फिल्म से मिलती जुलती है. उनकी पत्नी का नाम अंजुम खान है जिनके लिए दुबे ने धर्म की बेड़ियां ही तोड़ दीं. सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना भी किया. लेकिन दुबे अपने फैसले पर अड़े रहे.

 

2021 में हुई थी शादी

3/5
2021 में हुई थी शादी

शिवम दुबे और अंजुम खान के बीच लंबे समय तक डेटिंग चली. इसके बाद साल 2021 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. गर्लफ्रेंड मुस्लिम होने के चलते दुबे को फैमिली को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. आखिर में 2021 में दो बार हिंदू रीति रिवाज और मुस्लिम रिवाज से निकाह किया.

 

कौन हैं अंजुम खान?

4/5
कौन हैं अंजुम खान?

अंजुम खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया है. वहीं, बात करें दुबे की तो उन्होंने साल 2019 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था, लेकिन जगह पक्की नहीं कर पाए. इसके बाद साल 2021 में कोविड के दौरान शादी की. अब वह आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन के दम पर भारत की टी20 टीम में कमबैक कर चुके हैं. 

 

6 साल बड़ी हैं अंजुम खान

5/5
6 साल बड़ी हैं अंजुम खान

अंजुम खान शिवम दुबे से 6 साल बड़ी हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अंजुम का जन्म 2 सितंबर 1986 को हुआ था जबकि दुबे का जन्म 26 जून 1993 को हुआ. शादी के एक साल बाद अंजुम खान ने बेटे को जन्म दिया था. शिवम दुबे के बेटे का नाम अयान है, अब दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;