Italy Bridge: इटली में दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज बनने का रास्ता क्लियर हो गया है. यह ब्रिज इटली की जमीन को सिलसिली (Sicily) से कनेक्ट कर देगा. हालांकि इससे पहले इस ब्रिज को बनाने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब भूकंप, पर्यावरणीय प्रभाव और माफिया के दखल समेत सभी परेशानियों को दूर करते हुए इस ब्रिज को बनाने का काम जल्द शुरू होने वाला है.
इस पुल को बनाने के लिए सरकार की तरफ से 13.5 अरब यूरो (1.23 लाख करोड़ रुपये के करीब) के बजट को मंजूरी दी गई है. इतनी रकम की लागत से बनने वाला यह पुल मौजूदा समय में सबसे लंबे कनक्कले ब्रिज से 1915 मीटर को पीछे छोड़ देगा.
2025 में इस ब्रिज को बनाने की हरी झंडी मिली है, हालांकि इसका प्रस्ताव 1969 में दिया गया था. हालांकि बार-बार इसकी मंजूरी को रद्द कर दिया जाता था लेकिन अब जॉर्जिया मेलोनी प्रशासन ने इसको हरी झंडी दिखा दी है.
यह ब्रिज पर डबल पटरी वाली रेलवे लाइन के अलावा चार लेन रोड भी होगी. इस पुल से हर घंडे 600 कारें और एक दिन में 200 ट्रेनें गुजर सकेंगी.
तुर्की का कनक्कले ब्रिज 2023 मीटर का है. इसका उद्घाटन 18 मार्च 2022 में हुआ था. इसका नाम '1915' प्रथम विश्व युद्ध के ऐतिहासिक वर्ष के नाम पर है.
तुर्की के बाद दूसरे नंबर पर जापान का 'आकाशी कैक्यो ब्रिज' नंबर आता है. इसका उद्घाटन 1998 में हुआ था. तब से लेकर 2022 यानी तुर्की के कनक्कले ब्रिज बनने तक यह लिस्ट में पहले नंबर पर था.
जापान के बाद तीसरे नंबर पर चीन है. चीन का शीहोउमेन ब्रिज (Xihoumen Bridge) 1650 मीटर लंबा है. 2009 में इस ब्रिज का उद्घाटन हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़