Trigrahi Yog 2025 in Mithun: ज्योतिष शास्त्र अनुसार त्रिग्रही योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है, तीन राशियों के बारे में आइए जानें जिनके लिए यह योग अति शुभ सिद्ध हो सकता है.
बुध की मिथुन राशि में दो सबसे शुभ ग्रह प्रेम व सुख के कारक शुक्र और ज्ञान व भाग्य के कारक गुरु बृहस्पति पहले से ही संचरण कर रहे हैं. वहीं 18 अगस्त 2025 को चंद्रमा भी इस राशि में गोचर करेगा.
गुरु शुक्र और चंद्रमा के एक साथ होने से मिथुन राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. यह योग 20 अगस्त तक रहेगा और इन्हें दिनों में यह त्रिग्रही योग 3 तीन राशि के जातकों का भाग्य चमका देगा.
त्रिग्रही योग मिथुन राशि के जातकों के लिए अति शुभ होने वाला है. जातकों की आय बढ़ेगी जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. हर काम में किस्मत साथ होगी. छात्रों के लिए समय बहुत अच्छा होगा. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के लिए समय अच्छा होगा. स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा.
त्रिग्रही योग कन्या राशि के जातकों के लिए नई नौकरी के अवसर लेकर आ सकता है. बिजनेस में बड़े लाभ और बड़ी डील हाथ लग सकती है. अविवाहितों के लिए शादी के योग बनेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बड़ी सफलता मिल सकेगी. दांपत्य जीवन सुखद होगा. सुविधाएं बढ़ेंगी.
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय अर्थिक रूप से शुभ फलदायी होगा. जातक खूब पैसा कमाएंगे. करियर-कारोबार में लगातार वृद्धि होगी. जातक इस दौरान नेतृत्व क्षमता को बढ़ा पाएंगे. भाग्य खुलेगा और सम्मान बढ़ेगा. शुरू किया गया काम सफल होगा. मानसिक रूप से जातक शांत रहेंगे.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़