Mangalwar ke Upay: मंगलवार को कर लें ये नींबू-लौंग के ये विशेष उपाय, बरसेगी हनुमान जी की कृपा; धन-समृद्धि की होगी बारिश
Advertisement
trendingNow12676540

Mangalwar ke Upay: मंगलवार को कर लें ये नींबू-लौंग के ये विशेष उपाय, बरसेगी हनुमान जी की कृपा; धन-समृद्धि की होगी बारिश

Mangalwar ke Totke: यदि आपके बनते हुए काम अटक जाते हैं या आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो आप आज के दिन नींबू-लौंग के खास उपाय कर लें. ऐसा करने से आप पर बजरंग बली की कृपा बरसने लगेगी और परिवार को धन-समृद्धि हासिल होगी.

Mangalwar ke Upay: मंगलवार को कर लें ये नींबू-लौंग के ये विशेष उपाय, बरसेगी हनुमान जी की कृपा; धन-समृद्धि की होगी बारिश

Astro Tips For Tuesday: सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता की आराधना के लिए समर्पित माने जाते हैं. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने से न केवल बजरंग बली की कृपा बरसती है बल्कि मंगल ग्रह का अनुकूल प्रभाव भी जातक पर पड़ता है. वैदिक शास्त्र की बात करें तो उसमें मंगलवार को किए जाने वाले लौंग-नींबू के खास उपाय के बारे में बताया गया है, जिसे करने से सभी तरह के जातक को जीवन में सफलताएं मिलने लग जाती हैं. साथ ही अटक रहे काम और बीमारियों से भी मुक्ति मिलने लग जाती है. आइए जानते हैं कि वह उपाय क्या है. 

मंगलवार को किए जाने वाले लौंग-नींबू के उपाय

कारोबार में तरक्की के लिए

यदि आपका कारोबार उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ रहा है तो आप आज मंगलवार को व्रत कर लें. इसके साथ ही एक नींबू लेकर अपने कार्यस्थल की चारों दीवारों से स्पर्श करवाकर उसके 4 टुकड़े कर लें. फिर उन टुकड़ों को चारों अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें. ऐसा करने से आपके बिजनेस को लगी नजर दूर हो जाएगी और कारोबार में लाभ शुरू हो जाएगा. 

आर्थिक समस्या से मुक्ति के लिए

यदि आप आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो आज मंगलवार को व्रत रखें. इसके साथ ही हनुमान जी की पूजा करते हुए उन्हें केसरिया चोला अर्पित करें. फिर एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसे सिर से ऊपर से 7 बार वार लें. इसके बाद उसे 2 हिस्सों में काटकर एक भाग को आगे और दूसरे को पीछे फेंक दें. इसके बाद चुपके से अपने घर चले जाएं. ऐसा करने से कमाई के स्रोत बढ़ जाते हैं और आर्थिक समस्या धीरे-धीरे दूर होने लग जाती है. 

कामों का अटकाव दूर करने के लिए

यदि आपके बनते हुए काम अचानक अटक जाते हैं तो आज मंगलवार को नजदीक के मंदिर में जाकर बजरंग बली की पूजा करें. इसके बाद मंदिर में ही एक नींबू पर 4 लौंग लगाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. फिर वहां से निकलकर आप किसी पीपल के पेड़ के नीचे नींबू-लौंग रख दें और हाथ जोड़कर वहां से निकल जाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से आपके कार्यों में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;